29.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeBlogPaytm Gpay या फिर Phonepe, 1 अक्टूबर से बंद हो रही ये...

Paytm Gpay या फिर Phonepe, 1 अक्टूबर से बंद हो रही ये सर्विस; अब UPI करने से पहले 100 बार सोचेंगे ग्राहक!

इंटरनेट के जमाने में अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं और दोस्तों या परिवार से ‘पैसे मांगने’ वाला रिक्वेस्ट ऑप्शन इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. 1 अक्टूबर 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस सर्विस को पूरी तरह बंद करने जा रहा है. UPI कलेक्ट यानी Peer-to-Peer (P2P) कलेक्ट ट्रांजैक्शन, जो अब तक आपको बस कुछ क्लिक में किसी से पैसे मांगने की सर्विस देता था, अब हिस्ट्री बन कर रह जाएगा.

जानकारी के लिए अनुसार, यह फीचर शुरुआत में सुविधा के लिए लाया गया था, जैसे किसी से उधार का पैसा वापस मांगना या रेस्टोरेंट का बिल स्प्लिट करना. लेकिन बीते समय में साइबर चोरों ने इसे धोखाधड़ी के लिए हथियार बना लिया. फर्जी रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से पैसे ठगने के मामलों में तेजी आई और इसी वजह से एनपीसीआई ने इसे बैन करने का बड़ा फैसला लिया है.

क्या हैं नया रूल्स

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, NPCI के 29 जुलाई 2025 को जारी ताजा सर्कुलर के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी P2P कलेक्ट ट्रांजैक्शन को शुरू, रूट या प्रोसेस नहीं किया जाएगा.” ये आदेश सभी UPI मेंबर बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSPs) और थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे पेटीएम, मोबिक्विक, रेजरपे, आदि पर लागू होगा.

क्यों लिया गया ये फैसला?

UPI भारत में लाने का मकसद था लोगों को कैश ट्रांजैक्शन का झंझट खत्म कर आसान पेमेंट रिक्वेस्ट का ऑप्शन देना. लेकिन पिछले कुछ सालों में, साइबर फ्रॉड नकली पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को फंसाने लगे. फर्जी लिंक या रिक्वेस्ट पर क्लिक करते ही पीड़ित के अकाउंट से पैसा निकल जाता. कई मामलों में लोगों ने बिना चेक किए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और फ्रॉड का शिकार बन गए. एनपीसीआई के पहले के नियम के अनुसार, अक्टूबर 2019 से P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट की लिमिट ₹2,000 थी. हालांकि वेरिफाइड मर्चेंट्स को ज्यादा अमाउंट की रिक्वेस्ट भेजने की छूट थी.

अब आगे NPCI क्या करेगा?

UPI कलेक्ट बंद होने के बाद, अब आपको पैसे मांगने के लिए सीधा UPI ID शेयर करना होगा या QR कोड भेजकर पेमेंट लेना होगा. हालांकि, इससे फ्रॉड के मामलों में कमी आने की उम्मीद है.

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
58 %
1.5kmh
20 %
Sat
30 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular

Recent Comments