31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
spot_img
HomeBlogSBI, HDFC, ICICI या दूसरा…FD पर क‍िस बैंक का सबसे ज्‍यादा इंटरेस्ट,...

SBI, HDFC, ICICI या दूसरा…FD पर क‍िस बैंक का सबसे ज्‍यादा इंटरेस्ट, कहां म‍िल रहा जबरदस्त प्रॉफिट?

SBI-HDFC- ICICI FD Interest Rates: आजकल की महंगाई के जमाने में हर क‍िसी की चाहत होती है उसके इन्वेस्टमेंट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा र‍िटर्न म‍िले. पैसों को सेफ रखने के लि‍ए एफडी (FD) देश में सबसे भरोसेमंद इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन में से एक माना जाता है. यह गारंटीशुदा रिटर्न, कम र‍िस्‍क और बैंक में पैसे की सुरक्षा का भरोसा देता है. ज्यादातर बैंकों की तरफ से एक साल की FD पर करीब-करीब एक जैसा ब्‍याज द‍िया जाता है. इससे आपको भले ही यह लगता है क‍ि न‍िवेश कहीं भी करें, ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हाल‍िया ब्याज दरों को देखें तो छोटे-छोटे अंतर द‍िखाई देते हैं.

Senior Citizens को मिलता है अधिक ब्याज

यह अंतर ग्राहकों को देखने में छोटे लग सकते हैं. लेकिन लंबे समय में खासकर ज्यादा राशि इन्वेस्ट करने वालों और सीनियर सिटीजन्स को ये अच्‍छा फायदा दे सकते हैं. सीनियर सिटीजन्स को आमतौर पर बैंकों की तरफ से थोड़ा ज्यादा ब्याज द‍िया जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट करते समय आपको बैंक के साथ उनकी ब्‍याज दर भी नोट‍िस करनी चाह‍िए. अगर आपने ब्‍याज दर नोट‍िस नहीं की तो लंबे समय में आपको नुकसान हो सकता है.

कौन से बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज?

कुछ भारतीय बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट्स पर द‍िए गए आंकड़ों के अनुसार कई बड़े बैंक एक साल की FD पर अच्छा ब्‍याज दे रहे हैं. HDFC बैंक 25 जून 2025 से जनरल ग्राहकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज दे रहा है. ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी 6.25% ब्‍याज दर दे रहे हैं.

Federal Bank का इंटरेस्ट रेट

फेडरल बैंक की तरफ से ग्राहकों थोड़ा अधिक ब्याज दर द‍िया जा रहा है. बैंक नॉर्मल ग्राहकों को 6.40% और सीनियर सिटीजन्स को 6.90% ब्याज देता है. वहीं बात करे भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank Of India 15 जुलाई से सामान्य ग्राहकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज दे रहा है. Union Bank Of India भी 20 अगस्त 2025 से फेडरल बैंक जैसा ब्‍याज दे रहा है.

एक साल पर 0.15% का अंतर

वन ईयर की FD के लिए ब्याज दर में 0.15% का अंतर भले ही मामूली लगे लेक‍िन ज्यादा अमाउंट पर यह बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकता है. खासकर सीनियर सिटीजन्स के लिए FD स‍िक्‍योर और फायदेमंद ऑप्‍शन है. जो लोग र‍िस्‍क से बचना चाहते हैं उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक भरोसेमंद तरीका है.

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
29 %
1kmh
0 %
Wed
31 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular

Recent Comments