आज कल के जमाने में स्मार्टफोन के बगैर कोई भी काम मुश्किल सा होगया हैं और अगर तेज इंटरनेट न मिले तो और मुश्किल। अगर आप हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लेने का सोच रहे हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Monsoon Dhamaka Offer के तहत अपने ग्राहकों को फ्री फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की घोषणा की है. यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें.
कब तक मिलेगा BSNL का यह ऑफर
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का यह फ्री ब्रॉडबैंड ऑफर 30 सितंबर 2025 तक ही है. यानी आपके पास इस ऑफर को लेने के लिए करीब डेढ़ महीने का समय है. ऑफर के तहत, जिस महीने आपका कनेक्शन इंस्टॉल होगा, उस महीने का बिल आपको नहीं देना होगा. मतलब पहला महीना बिल्कुल फ्री रहेगा।
ऑफर के साथ एक्स्ट्रा छूट
बीएसएनल सिर्फ पहले महीने का बिल फ्री नहीं कर रहा, बल्कि अगले तीन महीनों तक डिस्काउंट भी देगा.
आपको बता दे, अगर आप ₹449 वाले प्लान पर कनेक्शन लेते हैं, तो अगले 3 महीनों तक हर महीने ₹50 की छूट मिलेगी.
अगर आप 499₹ वाले प्लान को एक्टिवेट करते हैं, तो अगले 3 महीनों तक हर महीने ₹100 की छूट मिलेगी।
JIO और Airtel को देगी टक्कर
वाईफाई और ब्रॉडबैंड के बाजार में अभी JioFiber और Airtel Xstream Fiber का वर्चस्व है, लेकिन बीएसएनल इस ऑफर के जरिए इन दिग्गज कंपनियों को डायरेक्ट टक्कर देना चाहता है. खास बात यह है कि BSNL के फाइबर प्लान्स किफायती हैं और अब पहले महीने मुफ्त होने से यह और भी आकर्षक हो गए हैं.
कैसे उठाए ऑफ़र का फ़ायदा
- अपने नजदीकी BSNL ऑफिस में संपर्क करें.
- प्लान को सलेक्ट करे– ₹449 या ₹499 वाला.
- इंस्टॉलेशन के समय Monsoon Dhamaka Offer का जिक्र जरूर करें.
- कनेक्शन लगने के बाद पहले महीने का बिल नहीं आएगा और आगे 3 महीने तक डिस्काउंट मिलेगा.
Also Read:
- मैट्रिक पास महिलाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, आज ही भरे फॉर्म, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए और 1 लाइसेंस से कितने दुकान खोल सकते हैं?
- 2 लाख 50 हजार तक सस्ती हुई ये कार; क्रेटा, सेल्टोस को दे सकती है जबरदस्त टक्कर
- 7 साल बाद टूट जाएगा Apple का रिकॉर्ड! iPhone 17 की कीमत में इतना बड़ा बदलाव कि सुनकर चौंक जाएंगे
- मोटापा कम करने के चक्कर में पी रहे हैं गरम पानी, ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्वास्थ्य
- यह खेती आपको करोड़पति बना देगी! एक बार लगाएं 30 साल तक कमाएं, सरकार भी देगी पैसा