SBI-HDFC- ICICI FD Interest Rates: आजकल की महंगाई के जमाने में हर किसी की चाहत होती है उसके इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. पैसों को सेफ रखने के लिए एफडी (FD) देश में सबसे भरोसेमंद इनवेस्टमेंट ऑप्शन में से एक माना जाता है. यह गारंटीशुदा रिटर्न, कम रिस्क और बैंक में पैसे की सुरक्षा का भरोसा देता है. ज्यादातर बैंकों की तरफ से एक साल की FD पर करीब-करीब एक जैसा ब्याज दिया जाता है. इससे आपको भले ही यह लगता है कि निवेश कहीं भी करें, ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हालिया ब्याज दरों को देखें तो छोटे-छोटे अंतर दिखाई देते हैं.
Senior Citizens को मिलता है अधिक ब्याज
यह अंतर ग्राहकों को देखने में छोटे लग सकते हैं. लेकिन लंबे समय में खासकर ज्यादा राशि इन्वेस्ट करने वालों और सीनियर सिटीजन्स को ये अच्छा फायदा दे सकते हैं. सीनियर सिटीजन्स को आमतौर पर बैंकों की तरफ से थोड़ा ज्यादा ब्याज दिया जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट करते समय आपको बैंक के साथ उनकी ब्याज दर भी नोटिस करनी चाहिए. अगर आपने ब्याज दर नोटिस नहीं की तो लंबे समय में आपको नुकसान हो सकता है.
कौन से बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज?
कुछ भारतीय बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट्स पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार कई बड़े बैंक एक साल की FD पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. HDFC बैंक 25 जून 2025 से जनरल ग्राहकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज दे रहा है. ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी 6.25% ब्याज दर दे रहे हैं.
Federal Bank का इंटरेस्ट रेट
फेडरल बैंक की तरफ से ग्राहकों थोड़ा अधिक ब्याज दर दिया जा रहा है. बैंक नॉर्मल ग्राहकों को 6.40% और सीनियर सिटीजन्स को 6.90% ब्याज देता है. वहीं बात करे भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank Of India 15 जुलाई से सामान्य ग्राहकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज दे रहा है. Union Bank Of India भी 20 अगस्त 2025 से फेडरल बैंक जैसा ब्याज दे रहा है.
एक साल पर 0.15% का अंतर
वन ईयर की FD के लिए ब्याज दर में 0.15% का अंतर भले ही मामूली लगे लेकिन ज्यादा अमाउंट पर यह बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकता है. खासकर सीनियर सिटीजन्स के लिए FD सिक्योर और फायदेमंद ऑप्शन है. जो लोग रिस्क से बचना चाहते हैं उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक भरोसेमंद तरीका है.
Also Read:
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- Paytm Gpay या फिर Phonepe, 1 अक्टूबर से बंद हो रही ये सर्विस; अब UPI करने से पहले 100 बार सोचेंगे ग्राहक!
- State Bank Of India के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 15 अगस्त से इन सभी लेन-देन पर लगेगा चार्ज
- SIP से 10 साल में कैसे बने करोड़पति, एक्सपर्ट ने बताया रिटर्न रिस्क और सब कुछ !
- अब Loan लेना हुआ और भी आसान, नहीं लगाना होगा बैंकों का चक्कर! यह कंपनी देगी मिनटों में लोन