Fake Captcha Scam: इंटरनेट के जमाने में आजकल साइबर अपराधी लोगों को धोखा देने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं. आपको बता दे कि ऐसा ही एक खतरनाक तरीका है फेक कैप्चा कोड्स (Fake Captcha Codes) का इस्तेमाल. आप हमेशा वेबसाइट्स पर “I am not a robot” या “Click to Verify” जैसा कैप्चा देखा होगा, जो असली वेबसाइट पर आपकी सुरक्षा के लिए होता है. लेकिन अब स्कैमर्स इन्हीं कैप्चा का नकली रूप बनाकर यूजर्स को फंसा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में अब ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां यूजर्स फेक कैप्चा पर क्लिक करते ही मैलवेयर (Malware) से संक्रमित हो जाते हैं. इनमें सबसे खतरनाक मैलवेयर है Luma Stealer, जो आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स तक चुरा सकता है.
कैसे होता है कैप्चा फ्रॉड?
साइबर क्रिमिनल्स Hacked Websites, फिशिंग ईमेल्स और फर्जी ऐड्स में नकली कैप्चा एम्बेड कर देते हैं. जब भी यूजर इन कैप्चा पर क्लिक करता है, तो उनके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. शुरुआत में ये साधारण कैप्चा जैसा ही दिखता है, लेकिन इसके बाद यूजर से “Enable Notifications” या किसी फाइल को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. यही वह ट्रिक है, जिससे फोन या कंप्यूटर पूरी तरह हैक हो सकता है.
दुनिया का सबसे खतरनाक मैलवेयर
साइबर सिक्योरिटी जानकारों के मुताबित इस स्कैम के जरिए Luma Stealer नाम का खतरनाक मैलवेयर फैलाया जा रहा है. यह मैलवेयर आपके
• सेव किए हुए पासवर्ड्स,
• बैंकिंग डिटेल्स,
• ब्राउजर हिस्ट्री,
• और यहां तक कि आपके पूरे डिवाइस का डेटा चुरा सकता है.
इससे बचने का क्या तरीका है
आप भी अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ आसान सावधानियां अपनाकर ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं:
- हमेशा वेबसाइट का URL लिंक ध्यान से चेक करें. फर्जी वेबसाइट्स में अक्सर स्पेलिंग की गलती या अजीब कैरेक्टर्स होते हैं.
- अनजान Websites से Notifications Allow न करें.
- पॉप-अप ऐड्स या फाइल डाउनलोड करने की परमिशन को इग्नोर करें.
- अपने एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.
- पब्लिक Wi-Fi या Unknown Networks पर ब्राउजिंग करते समय ज्यादा सावधान रहें.
फेक कैप्चा स्कैम क्या है?
फेक कैप्चा स्कैम में गलत कैप्चा कोड दिखाकर यूजर को क्लिक करने के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. और लोगों का फोन हैक हो जाता हैं।
Luma Stealer क्या करता है?
यह मैलवेयर आपके सेव किए हुए पासवर्ड्स, बैंकिंग डिटेल्स और पर्सनल डेटा चुरा लेता है. इससे बचने के लिए सावधानी से किसी भी वेबसाइट को ओपन करे।
Also Read:
- इस सरकारी कंपनी ने Jio, Airtel और VI को दिया झटका, 1 महीने तक Free Internet
- यह खेती आपको करोड़पति बना देगी! एक बार लगाएं 30 साल तक कमाएं, सरकार भी देगी पैसा
- मैट्रिक पास महिलाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, आज ही भरे फॉर्म, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन
- मैट्रिक पास लड़के ने खड़ा कर दिया ₹8000 करोड़ का कंपनी, 58 साल पहले अपने भाई के नाम पर खोली थी पहली दुकान
- 7 साल बाद टूट जाएगा Apple का रिकॉर्ड! iPhone 17 की कीमत में इतना बड़ा बदलाव कि सुनकर चौंक जाएंगे
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए और 1 लाइसेंस से कितने दुकान खोल सकते हैं?
- State Bank Of India के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 15 अगस्त से इन सभी लेन-देन पर लगेगा चार्ज