31.1 C
New Delhi
Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeTechnologyMobileइस सरकारी कंपनी ने Jio, Airtel और VI को दिया झटका, 1...

इस सरकारी कंपनी ने Jio, Airtel और VI को दिया झटका, 1 महीने तक Free Internet

आज कल के जमाने में स्मार्टफोन के बगैर कोई भी काम मुश्किल सा होगया हैं और अगर तेज इंटरनेट न मिले तो और मुश्किल। अगर आप हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लेने का सोच रहे हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Monsoon Dhamaka Offer के तहत अपने ग्राहकों को फ्री फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की घोषणा की है. यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें.

कब तक मिलेगा BSNL का यह ऑफर

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का यह फ्री ब्रॉडबैंड ऑफर 30 सितंबर 2025 तक ही है. यानी आपके पास इस ऑफर को लेने के लिए करीब डेढ़ महीने का समय है. ऑफर के तहत, जिस महीने आपका कनेक्शन इंस्टॉल होगा, उस महीने का बिल आपको नहीं देना होगा. मतलब पहला महीना बिल्कुल फ्री रहेगा।

ऑफर के साथ एक्स्ट्रा छूट

बीएसएनल सिर्फ पहले महीने का बिल फ्री नहीं कर रहा, बल्कि अगले तीन महीनों तक डिस्काउंट भी देगा.

आपको बता दे, अगर आप ₹449 वाले प्लान पर कनेक्शन लेते हैं, तो अगले 3 महीनों तक हर महीने ₹50 की छूट मिलेगी.

अगर आप 499₹ वाले प्लान को एक्टिवेट करते हैं, तो अगले 3 महीनों तक हर महीने ₹100 की छूट मिलेगी।

JIO और Airtel को देगी टक्कर

वाईफाई और ब्रॉडबैंड के बाजार में अभी JioFiber और Airtel Xstream Fiber का वर्चस्व है, लेकिन बीएसएनल इस ऑफर के जरिए इन दिग्गज कंपनियों को डायरेक्ट टक्कर देना चाहता है. खास बात यह है कि BSNL के फाइबर प्लान्स किफायती हैं और अब पहले महीने मुफ्त होने से यह और भी आकर्षक हो गए हैं.

कैसे उठाए ऑफ़र का फ़ायदा

  • अपने नजदीकी BSNL ऑफिस में संपर्क करें.
  • प्लान को सलेक्ट करे– ₹449 या ₹499 वाला.
  • इंस्टॉलेशन के समय Monsoon Dhamaka Offer का जिक्र जरूर करें.
  • कनेक्शन लगने के बाद पहले महीने का बिल नहीं आएगा और आगे 3 महीने तक डिस्काउंट मिलेगा.

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
30 %
2.1kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

Most Popular

Recent Comments