फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक हैं. लेकिन आपको बता दे कि अगस्त के महीने में फॉक्सवैगन अपनी कार पर लगभग 2.50 लाख रुपये का छुट दे रही है. अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो Volkswagen Taigun आपके लिए बेस्ट होने वाली है. फॉक्सवैगन अपनी Taigun कार पर 2.5 लाख रुपये का भारी भरम छूट दे रही है. आइए जानते हैं Taigun के लुक फीचर्स और कीमत के बारे में.
Volkswagen Taigun की फीचर्स
Volkswagen की कार का लुक काफी शानदार, जबरदस्त और मस्कुलर होता है. बात करे अगर इस कार के फीचर्स की, तो इसमें बोल्ड ग्रिल, LED हेडलैंप्स, DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Volkswagen Taigun पर जबरदस्त छूट
Autocarindia में छपी खबर के अनुसार Volkswagen अपनी Taigun कार पर 2.50 लाख रुपये का छुट दे रही है. इस कार के इंजन की बात करें, तो इस कार में 1.0L TSI और 1.5L TSI के पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है, 1.0L के इंजन की बात करें, तो ये कार 115 bhp का पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.5L इंजन की बात करें, तो इस कार में आपको 150 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करती है. Volkswagen Taigun ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ऑप्शन में मौजूद है।
Volkswagen Taigun की कीमत
अगर बात करे इस कार के कीमत की तो इस कार की (एक्स शोरूम) प्राइस 11.70 लाख रुपये से लेकर 19.74 लाख रुपये है. Taigun के स्फ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 6 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ECS) से दमदार फीचर्स दिए गए हैं. भारतीय बाजार में Volkswagen Taigun कार हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है
Also Read:
- इंस्टाग्राम स्टार बनना हो या यूट्यूब का बादशाह? ये 5 ऐप्स बना देंगे आपको वीडियो एडिटिंग का बादशाह!
- भारत में क्यों दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं Elon Musk की Tesla Model Y, वजह जानकर होश ना उड़ जाए तो कहना
- PM Kisan Yojana: इन किसानों की अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां से देखे पूरी डिटेल्स
- मोटापा कम करने के चक्कर में पी रहे हैं गरम पानी, ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्वास्थ्य
- SIP से 10 साल में कैसे बने करोड़पति, एक्सपर्ट ने बताया रिटर्न रिस्क और सब कुछ !