20.1 C
New Delhi
Friday, October 17, 2025
spot_img
HomeBlogTVS Jupiter vs Honda Activa: खरीदने के पहले जानें कौन-सा स्कूटर है...

TVS Jupiter vs Honda Activa: खरीदने के पहले जानें कौन-सा स्कूटर है बेस्ट, वरना होगा पछतावा

Honda Activa vs TVS Jupiter: आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर आप भी रोजाना उपयोग के लिए एक बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन समझ नहीं आ रहा हैं कि कौन-सा स्कूटर खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपके लिए दो बेहतरीन स्कूटर लेकर आए हैं, जो काफी बेहतर माइलेज देती है. यह स्कूटर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में.

Activa और Jupiter के फीचर्स और इंजन

अगर बात करे TVS Jupiter के फीचर्स की, तो इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइट, बूट लाइट और एलईडी टेललाइट दिया गया है. जुपिटर में 113.3 cc का इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो यह 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. TVS Jupiter में आपको 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है.

अब वहीं Honda की Activa के फीचर्स की बात करें,तो इस स्कूटर में 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और ऑटोमेटिक Start/Stop बटन जैसे फीचर्स को दिया गया है. इस स्कूटर में 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 kmph है. Activa के इंजन की बात करें, तो इसमें 109.51 cc का इंजन दिया गया है,जो 7.88 bhp की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर का कर्ब वजन 106 किलोग्राम है.

Activa और Jupiter के माइलेज और कीमत

अगर बात करे Honda Activa के माइलेज की, तो होंडा ने इस स्कूटर पर 47 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. होंडा एक्टिवा का एक्स-शोरूम कीमत 83,873 रुपये है. वहीं TVS Jupiter के माइलेज की बात करें, तो इस स्कूटर पर टीवीएस कंपनी 53.84 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. TVS Jupiter की एक्स-शोरूम कीमत 81,853 रुपये है

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
94 %
1kmh
0 %
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
31 °

Most Popular

Recent Comments