Top 5 Car Under 6.5 Lakh: आप भी कम बजट में एक बेहतरीन फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय लोग अगर कम बजट में एक बेहतरीन फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 5 दमदार कार लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इन सभी कार के बारे मे।
Renault की Kwid
इन कारों की सूची में सबसे पहला नाम Renault Kwid का आता है. रेनॉल्ट क्विड में 999 cc का इंजन दिया गया है, जो 67 bhp का पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार 18.46 सेकंड में ये कार 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.22 लाख रुपये है.
Citroen C3
Citroen C3 इसमें दूसरे नंबर पर आती है. इस कार में 1198 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 80 bhp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक ये कार 19.3 kmpl का माइलेज देती है. Citroen C3 को घर लाने के लिए आपको (एक्स-शोरूम) 5.90 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
TATA की TIAGO XE
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Tata Tiago XE का नाम मौजूद है. इस कार में 1199 सीसी का पावर फुल इंजन दिया गया है, जो 85 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टाटा की इस कार में 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 5.58 लाख रुपये है.
मारुति कि Celerio LXI
इस सूची में चौथे स्थान पर Maruti कंपनी की Celerio Lxi है. इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 25.24 kmpl का शानदार माइलेज देता है. इस कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 6.19 लाख रुपये है.
मारुति कि Wagon R लेसी 1.0
और इस लिस्ट में लिस्ट में आखिरी नाम Maruti Wagon R LXI 1.0 का है. इस कार में 998 सीसी, 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है, जो 66 bhp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मारुति कि इस कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 6.30 लाख रुपये है.
Also Read:
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- बस एक क्लिक… और फोन से लेकर बैंक अकाउंट तक होगा HACK! नए Captcha Fraud ने मचाया हड़कंप
- Voter ID या Aadhar – Pan नहीं तो क्या? जानें कैसे साबित कर सकते हैं अपनी नागरिकता प्रमाण
- दुनिया का सबसे छोटा फोन, साइज एक सिक्का बराबर, तो कोई अंगूठे जितना बड़ा
- Paytm Gpay या फिर Phonepe, 1 अक्टूबर से बंद हो रही ये सर्विस; अब UPI करने से पहले 100 बार सोचेंगे ग्राहक!
- State Bank Of India के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 15 अगस्त से इन सभी लेन-देन पर लगेगा चार्ज
- इस सरकारी कंपनी ने Jio, Airtel और VI को दिया झटका, 1 महीने तक Free Internet