31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
spot_img
HomeNewsAutomobile6 लाख तक की कीमत में खरीदें ये 5 फैमिली कार, शानदार...

6 लाख तक की कीमत में खरीदें ये 5 फैमिली कार, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा जबरदस्त इंजन

Top 5 Car Under 6.5 Lakh: आप भी कम बजट में एक बेहतरीन फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय लोग अगर कम बजट में एक बेहतरीन फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 5 दमदार कार लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इन सभी कार के बारे मे।

Renault की Kwid

इन कारों की सूची में सबसे पहला नाम Renault Kwid का आता है. रेनॉल्ट क्विड में 999 cc का इंजन दिया गया है, जो 67 bhp का पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार 18.46 सेकंड में ये कार 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.22 लाख रुपये है.

Citroen C3

Citroen C3 इसमें दूसरे नंबर पर आती है. इस कार में 1198 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 80 bhp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक ये कार 19.3 kmpl का माइलेज देती है. Citroen C3 को घर लाने के लिए आपको (एक्स-शोरूम) 5.90 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

TATA की TIAGO XE

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Tata Tiago XE का नाम मौजूद है. इस कार में 1199 सीसी का पावर फुल इंजन दिया गया है, जो 85 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टाटा की इस कार में 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 5.58 लाख रुपये है.

मारुति कि Celerio LXI

इस सूची में चौथे स्थान पर Maruti कंपनी की Celerio Lxi है. इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 25.24 kmpl का शानदार माइलेज देता है. इस कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 6.19 लाख रुपये है.

मारुति कि Wagon R लेसी 1.0

और इस लिस्ट में लिस्ट में आखिरी नाम Maruti Wagon R LXI 1.0 का है. इस कार में 998 सीसी, 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है, जो 66 bhp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मारुति कि इस कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 6.30 लाख रुपये है.

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
29 %
1kmh
0 %
Wed
31 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular

Recent Comments