भारतीय शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए नया टूल मार्केट में आ गया है। आपको बता दे कि स्पेसलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund) यानी एसआईएफ (SIF) की। सेबी ने क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) को एसआईएफ लाने की मंजूरी दे दी है। हमारे देश की यह पहली कंपनी होगी जो यह फंड लॉन्च करेगी।
क्या होता हैं एसआईएफ (Specialized Investment Fund)
भारत में अब तक शेयर मार्केट में निवेश करने का म्यूचुअल फंड्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) का तरीका काफी लोकप्रिय था। जहां छोटे निवेशक म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश करते थे। वहीं, अमीर लोग पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के जरिए पैसा लगाता था। लेकिन इन सबसे के बीच कुछ ऐसे निवेशक थे जिनके पास पैसा ठीक-ठाक था और उनमें रिस्क लेने की क्षमता म्यूचुअल फंड्स निवेशकों से थोड़ी अधिक थी। इन्ही निवेशकों को ध्यान में रखते हुए एसआईफी की शुरुआत SEBI ने की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि एसआईफ में थोड़ा ज्यादा रिस्क होता हैं।
एसआईएफ (Specialized Investment Fund) के क्या हैं नियम ?
अगर आप भी एसआईएफ में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो उसमें मिनिमम आपको 10 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करना ही होगा। एसआईएफ ओपन एंडेड, क्लोज्ड एंडेड और इंटरवल एंडेड आधारित है। इन्वेस्टर्स के पास यह विकल्प रहेगा कि समय सीमा का निर्धारण वो खुद कर सकें। जानकारी के लिए आपको बता दें, म्यूचुअल फंड्स की तुलना में यहां और स्वतंत्रता मिलेगी। एसआईएफ उन इन्वेस्टर्स के लिए बना है जो और विकल्प चाहते हैं। साथ ही उन्हें अपने फंड पर अधिक नियंत्रण और शानदार मौके मिलें।
एसआईएफ में कौन निवेश कर सकता हैं
इसमें निवेश करने के लिए, आपके पास आमतौर पर न्यूनतम ₹10 लाख की आवश्यकता होगी, लेकिन कुछ श्रेणियों के लिए इसमें अधिक निवेश की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रकार, एसआईएफ मुख्य रूप से बड़ी पूँजी वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है।
Disclaimer: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। First Bihari News अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है