अगर आप भी लॉन्ग टूर पर निकल रहे हैं तो ऐसे में आपका स्मार्टफोन चार्जिंग एक बड़ी समस्या बन जाती है. वहीं, अगर फोन में बैटरी रहे तो कोई मुश्किल आने पर भी आप घबराते नहीं हैं, क्योंकि आपका मोबाइल ही आपकी काफी मदद कर देता है. इसके अलावा जिन इलाकों में बार-बार इलेक्ट्रिसिटी जाने की समस्या रहती है वो भी अपना फोन फुल चार्ज नहीं कर पाते. अगर किसी तरह आपका फोन धूम से ही चार्ज हो जाए, तो कैसे होगा? आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस चीज के बारे में आप सोच भी नहीं पा रहे वह मुमकिन हो चुका है. शायद ही किसी मोबाइल यूजर को पता होगा कि फोन धूप से भी चार्ज किए जा सकते हैं.
ऐसे करे धूप से चार्ज
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ऐसा नहीं है कि डायरेक्ट धूप से ही फोन चार्ज हो जाएगा, बल्कि इसके लिए आपको सोलर पावर बैंक की मदद से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं. एक अजूबा पावर बैंक बाजार में आ चुका है जिसे धूप से चार्ज किया जा सकता है. इसके बाद किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस पावर बैंक का इस्तेमाल कर पाएंगे. सोलर पावर से चार्ज होने वाला ये पावर बैंक आप Amazon से खरीद सकते हैं. वहीं, सेल में तो जबरदस्त ऑफर के साथ इसकी कीमत सिर्फ 1,199 रुपये हो चुकी है.
Amazon और Flipkart पर मिल रही हैं डील
ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon डील में आप Gigulumi 10000mAh Solar Power Bank सिर्फ 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि यह ऑफर (Amazon And Flipkart) कुछ दिनों के लिए है. इस पावर बैंक में शानदार बैटरी बैकअप मिलता है. एक बार यह फुली चार्ज होने पर इसका इस्तेमाल कई बार चार्जिंग के लिए किया जा सकता है. यह सफर पर ले जाने के लिए या इमरजेंसी के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है.
सोलर पावर बैंक के फीचर्स
अगर बात करे इस सोलर पावर बैंक के फीचर्स की तो इसमें आपको एक इंटीग्रेटेड COB फ्लैशलाइट मिलती है, इसके पावर बटन को दो बार प्रेस करने पर ऑन किया जा सकता है. इसमें दिया गया सोलर चार्जिंग फ्ंक्शन इसे धूप से चार्ज करने का ऑप्शन देता है. ऐसे में अगर बिजली नहीं है तो भी आप इस डिवाइस को ऑन कर सकते हैं. इसमें लगाए गए LED इंडिकेटर की मदद से आपको बैटरी लेवल की जानकारी मिलती रहती है. इसमें बिल्ट-इन चार्जिंग केबल्स भी आते हैं
Also Read:
- इंस्टाग्राम स्टार बनना हो या यूट्यूब का बादशाह? ये 5 ऐप्स बना देंगे आपको वीडियो एडिटिंग का बादशाह!
- 7000 mAh की बैटरी लाइफ और सेटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में लॉन्च होने जा रहा है Redmi का यह तगड़ा फोन
- Mahaavtar Narsimha ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड | पहली 100 करोड़ वाली Indian Animated फिल्म
- फ्री में मिलेगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, जाने कैसे ?
- मोटापा कम करने के चक्कर में पी रहे हैं गरम पानी, ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्वास्थ्य