Tesla Model Y Cost in India: टेस्ला की मॉडल Y कार की कीमत किसी अन्य देश की तुलना में भारत में सीधे दुगुनी है, दरअसल हमारे देश के लोगों को लग रहा है कि तकरीबन 60 लाख रुपये में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ही यही है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि यह कार की कीमत नहीं है. दरअसल इतनी ज्यादा कीमत आर्थिक, नीतिगत और लॉजिस्टिक कारणों की वजह से है जिसकी वजह से ये भारत में तकरीबन दोगुनी कीमत में पेश की गई है. आज हम इसकी कीमत ज्यादा होने के पीछे के मुख्य कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.
बहुत ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी
हमारे देश में टेस्ला मॉडल Y पूरी तरह तैयार यूनिट (CBU – Completely Built Unit) के रूप में इम्पोर्ट की जाती है. ऐसे में इसे भारत में किसी भी तरारीके से तैयार नहीं किया जाता है. अगर ये कार हमारे देश में तैयार की जाती तो यकीनन (Tesla Electric Car in India) इसकी कीमत कम हो सकती थी. भारत सरकार कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स पर , जिनकी कीमत 40,000 डॉलर से अधिक है, 100% तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाती है जिसकी वजह से ऐसे में कार की कीमत बढ़ जाती है. मॉडल Y की अंतरराष्ट्रीय कीमत 40,000 डॉलर से ऊपर होने के कारण इस पर 100% शुल्क लागू होता है. ऐसे में तकरीबन 30 लाख रुपये की कार लगभग दोगुनी कीमत की हो जाती है.
इंपोर्ट ड्यूटी चार्ज
भारत में जो बेचने के लिए टेस्ला मॉडल Y इम्पोर्ट की जा रही है उसे चीन के शंघाई प्लांट से लाया जा रहा है, जिसकी शिपिंग, ट्रांसपोर्ट, और अन्य लॉजिस्टिक कॉस्ट की वजह से इसकी कीमतों में और भी ज्यादा इजाफा हो जाता है. दरअसल कार को लाने और ले जाने का भी खर्च काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से शंघाई से मुंबई तक कार लाने में कीमत काफी बढ़ जाती है.
स्टेट्स लक्जरी टैक्स
हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारों पर कुछ स्टेट्स लक्जरी टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस भी लगाते हैं. मॉडल Y की कीमत में लगभग 70% इम्पोर्ट ड्यूटी के साथ ही इसमें इम्पोर्ट टैक्स और 30% तक लक्जरी टैक्स (Tesla Electric Car in India) भी लगाया जाता है. ऐसे में इसकी कीमत ऑन-रोड 61-69 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
लोकल मैन्युफैक्चरिंग की कमी
टेस्ला ने भारत में कोई भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाई है जिसकी वजह से इस कॉस्ट को भी कम नहीं किया जा सकता है. अमेरिका, चीन, और जर्मनी जैसे देशों में टेस्ला की लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगी हुई हैं जिनकी वजह से इन देशों में भारत की तुलना में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत तकरीबन आधी है क्योंकि इम्पोर्ट ड्यूटी और लॉजिस्टिक कॉस्ट की भारी बचत होती है
क्या आप इतनी कीमत पर Tesla Model Y खरीदना चाहेंगे? नीचे कमेंट में बताएं और पोस्ट को शेयर करें!
Also Read :
- Mahaavtar Narsimha ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड | पहली 100 करोड़ वाली Indian Animated फिल्म
- SIP को भूल जाइए? अब लॉन्च होगा SIF, सेबी से इस कंपनी को मिली मंजूरी
- BSF भर्ती 2025 :3588 सरकारी पदों पर भर्ती लिए सुनहरा मौका, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया
- फ्री में मिलेगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, जाने कैसे ?
- 7000 mAh की बैटरी लाइफ और सेटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में लॉन्च होने जा रहा है Redmi का यह तगड़ा फोन