27.7 C
New Delhi
Tuesday, August 5, 2025
spot_img
Home Blog

भारत में क्यों दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं Elon Musk की Tesla Model Y, वजह जानकर होश ना उड़ जाए तो कहना

Tesla Model Y Cost in India: टेस्ला की मॉडल Y कार की कीमत किसी अन्य देश की तुलना में भारत में सीधे दुगुनी है, दरअसल हमारे देश के लोगों को लग रहा है कि तकरीबन 60 लाख रुपये में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ही यही है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि यह कार की कीमत नहीं है. दरअसल इतनी ज्यादा कीमत आर्थिक, नीतिगत और लॉजिस्टिक कारणों की वजह से है जिसकी वजह से ये भारत में तकरीबन दोगुनी कीमत में पेश की गई है. आज हम इसकी कीमत ज्यादा होने के पीछे के मुख्य कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.

बहुत ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी

हमारे देश में टेस्ला मॉडल Y पूरी तरह तैयार यूनिट (CBU – Completely Built Unit) के रूप में इम्पोर्ट की जाती है. ऐसे में इसे भारत में किसी भी तरारीके से तैयार नहीं किया जाता है. अगर ये कार हमारे देश में तैयार की जाती तो यकीनन (Tesla Electric Car in India) इसकी कीमत कम हो सकती थी. भारत सरकार कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स पर , जिनकी कीमत 40,000 डॉलर से अधिक है, 100% तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाती है जिसकी वजह से ऐसे में कार की कीमत बढ़ जाती है. मॉडल Y की अंतरराष्ट्रीय कीमत 40,000 डॉलर से ऊपर होने के कारण इस पर 100% शुल्क लागू होता है. ऐसे में तकरीबन 30 लाख रुपये की कार लगभग दोगुनी कीमत की हो जाती है.

इंपोर्ट ड्यूटी चार्ज

भारत में जो बेचने के लिए टेस्ला मॉडल Y इम्पोर्ट की जा रही है उसे चीन के शंघाई प्लांट से लाया जा रहा है, जिसकी शिपिंग, ट्रांसपोर्ट, और अन्य लॉजिस्टिक कॉस्ट की वजह से इसकी कीमतों में और भी ज्यादा इजाफा हो जाता है. दरअसल कार को लाने और ले जाने का भी खर्च काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से शंघाई से मुंबई तक कार लाने में कीमत काफी बढ़ जाती है.

स्टेट्स लक्जरी टैक्स

हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारों पर कुछ स्टेट्स लक्जरी टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस भी लगाते हैं. मॉडल Y की कीमत में लगभग 70% इम्पोर्ट ड्यूटी के साथ ही इसमें इम्पोर्ट टैक्स और 30% तक लक्जरी टैक्स (Tesla Electric Car in India) भी लगाया जाता है. ऐसे में इसकी कीमत ऑन-रोड 61-69 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.

लोकल मैन्युफैक्चरिंग की कमी

टेस्ला ने भारत में कोई भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाई है जिसकी वजह से इस कॉस्ट को भी कम नहीं किया जा सकता है. अमेरिका, चीन, और जर्मनी जैसे देशों में टेस्ला की लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगी हुई हैं जिनकी वजह से इन देशों में भारत की तुलना में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत तकरीबन आधी है क्योंकि इम्पोर्ट ड्यूटी और लॉजिस्टिक कॉस्ट की भारी बचत होती है

क्या आप इतनी कीमत पर Tesla Model Y खरीदना चाहेंगे? नीचे कमेंट में बताएं और पोस्ट को शेयर करें!

Also Read :



7000 mAh की बैटरी लाइफ और सेटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में लॉन्च होने जा रहा है Redmi का यह तगड़ा फोन

Redmi 15 5G : स्मार्टफोन की दुनिया में Xiaomi का Redmi 15 5G मोबाइल काफी समय से चर्चा में है. अब सीएमओ कंपनी अपने इस डिवाइस को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह Redmi के अपने इस स्मार्टफोन को 19 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कंपनी अपने इस को मॉडल के अपग्रेड करते हुए कई शानदार फीचर्स देने जा रही है. एक लीक की मानें तो इस अपकमिंग Redmi Note स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी जाने वाली है.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ हो सकती है लॉन्च

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ Redmi 15 5G Xiaomi कंपनी का पहला ऐसा ब्रांडेड फोन बन जाएगा, जिसमें इस तरह का टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिल रहा है. बात करे इस तरह के फीचर्स फ्लैगशिप डिवाइस या हाई-एंड में दिखाई देते हैं. रेडमी 15 5G की भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. वायरल खबर के अनुसार फोन में 7,000mAh सिलिकोन कार्बन बैटरी दी जा रही है और यह 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोरट करेगा.

बैटरी पर Xiaomi का बड़ा दावा

डमी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर दावा किया है कि यह डिवाइस हाइबरनेशन मोड में सिर्फ 1% चार्जिंग पर भी लगभग 13 घंटे की बैटरी बैकअप देगा. इसके अलावा कंपनी के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है. वहीं, ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट Amazon की माइक्रोसाइट से इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि Redmi 15 5G को Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.

Redmi 15 5G में मिलेगा ये फीचर्स

Xiaomi कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का डिसप्ले दिया जा रहा है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल से बना कैमरा आईलैंड मिल रहा है. इसमें AI सपोर्टेड 50PM का डुअल रियर कैमरा मिलेगा. यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है. आपको बता दे कि इस डिवाइस में आपको Google Gemini के साथ Circle to Search का एडवांस्ड फीचर भी मिल रहा है

निष्कर्ष

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें पावरफुल बैटरी, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और लेटेस्ट Android फीचर्स मिलें, तो Redmi 15 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसके फीचर्स इसे 2025 के टॉप बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट में ला सकते हैं।

Also Read :

Mahaavtar Narsimha ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड | पहली 100 करोड़ वाली Indian Animated फिल्म

साउथ की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ऐसे समय में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जब सुपरहिट ‘सैयारा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ ध्यान खींचा बल्कि रिलीज के 10 दिनों के अंदर ऐसे 5 रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन्हें देखकर आप सिर्फ हैरान होंगे और सोचने के लिए मजबूर भी हो जाएंगे. IMDB

Mahaavtar Narsimha का ये 5 रिकॉर्ड

महावतार नरसिम्हा’ को रिलीज हुए अभी 10 दिन हुए और यह फिल्म 23.50 करोड़ रुपये कमा ली हैं। जबरदस्त बात तो ये है कि इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और फिल्म ने 9वें दिन भी 15.4 करोड़ कमाए थे. यानी ये ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो अलग-अलग दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई एक दिन में ही कर ली है. वो भी दूसरे हफ्ते में.

हिंदी भाषा से कमा ली 50 करोड़!

फिल्म के ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, रिलीज के 10 दिन में सिर्फ हिंदी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि ये साउथ फिल्म है. यानी ये फिल्म पुष्पा 2 के बाद दूसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने अपने बजट से ज्यादा कमाई हिंदी दर्शकों की वजह से की है. पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ था और इसने हिंदी में 812 करोड़ कमाए थे, वैसे ही इस एनिमेटेड फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और इसने हिंदी से 67.45 करोड़ की कमाई कर ली है.

100 करोड़ की क्लब में शामिल होगी Mahaavtar Narsimha

इस एनिमेटेड फिल्म ने चार साहिबजादे और हनुमान (2005) जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पार कर दिया था अब Mahaavtar Narsimha वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन एनिमेशन फिल्म भी बन चुकी है.

पहली एनिमेटेड फिल्म जो 90 करोड़ की कमाई की

साउथ की यह फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की है. इसके पहले कोई भी एनिमेटेड फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है.

बजट से 6 गुना की कमाई !

‘महावतार नरसिम्हा’ अपने बजट का 600 परसेंट कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है.

महावतार नरसिम्हा’ के बाद और भी ऐसी फिल्में आएंगी

फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बताया की ये फिल्म ‘महावतार’ यूनिवर्स की नींव डालने वाली फिल्म बनी है. इसके बाद इस यूनिवर्स में कई और महावतारों पर फिल्में आएंगी. इसके बाद विष्णु भगवान के अवतार परशुराम पर अगली फिल्म आएगी. इनकी आने वाली फिल्मों के नाम

  • Mahavatar Parshuram (2027)
  • Mahavatar Raghunandan (2029)
  • Mahavatar Dwarkadhish (2031)
  • Mahavatar Gokulananda (2033)
  • Mahavatar Kalki Part 1 (2035)
  • Mahavatar Kalki Part 2 (2037)

ALSO READ

SIP को भूल जाइए? अब लॉन्च होगा SIF, सेबी से इस कंपनी को मिली मंजूरी

भारतीय शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए नया टूल मार्केट में आ गया है। आपको बता दे कि स्पेसलाइज्ड इंवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund) यानी एसआईएफ (SIF) की। सेबी ने क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) को एसआईएफ लाने की मंजूरी दे दी है। हमारे देश की यह पहली कंपनी होगी जो यह फंड लॉन्च करेगी।

क्या होता हैं एसआईएफ (Specialized Investment Fund)

भारत में अब तक शेयर मार्केट में निवेश करने का म्यूचुअल फंड्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) का तरीका काफी लोकप्रिय था। जहां छोटे निवेशक म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश करते थे। वहीं, अमीर लोग पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के जरिए पैसा लगाता था। लेकिन इन सबसे के बीच कुछ ऐसे निवेशक थे जिनके पास पैसा ठीक-ठाक था और उनमें रिस्क लेने की क्षमता म्यूचुअल फंड्स निवेशकों से थोड़ी अधिक थी। इन्ही निवेशकों को ध्यान में रखते हुए एसआईफी की शुरुआत SEBI ने की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि एसआईफ में थोड़ा ज्यादा रिस्क होता हैं।

एसआईएफ (Specialized Investment Fund) के क्या हैं नियम ?

अगर आप भी एसआईएफ में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो उसमें मिनिमम आपको 10 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करना ही होगा। एसआईएफ ओपन एंडेड, क्लोज्ड एंडेड और इंटरवल एंडेड आधारित है। इन्वेस्टर्स के पास यह विकल्प रहेगा कि समय सीमा का निर्धारण वो खुद कर सकें। जानकारी के लिए आपको बता दें, म्यूचुअल फंड्स की तुलना में यहां और स्वतंत्रता मिलेगी। एसआईएफ उन इन्वेस्टर्स के लिए बना है जो और विकल्प चाहते हैं। साथ ही उन्हें अपने फंड पर अधिक नियंत्रण और शानदार मौके मिलें।

एसआईएफ में कौन निवेश कर सकता हैं

इसमें निवेश करने के लिए, आपके पास आमतौर पर न्यूनतम ₹10 लाख की आवश्यकता होगी, लेकिन कुछ श्रेणियों के लिए इसमें अधिक निवेश की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रकार, एसआईएफ मुख्य रूप से बड़ी पूँजी वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है।

Disclaimer: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। First Bihari News अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है

Also Read:

SIP से 10 साल में कैसे बने करोड़पति, एक्सपर्ट ने बताया रिटर्न रिस्क और सब कुछ !

आजकल हर इंसान करोड़पति बनने का सपना देख रहा है, लेकिन सही निवेश और स्ट्रेटेजी के बिना करोड़पति बनना मुश्किल है. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा विकल्प है, जो नियमित इन्वेस्टमेंट के जरिए लंबी अवधि में मोटी रकम जुटाने में मदद कर सकता है. फाइनेंशियल जानकारों के अनुसार, 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा, जिसमें रिटर्न, जोखिम और सही फंड का चयन अहम भूमिका निभाता है.

कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?

एक्सपर्ट्स की बात माने तो 10 साल में 1 करोड़ रुपये का गोल हासिल करने के लिए हर महीने लगभग 40 से 45 हजार रुपये की SIP करनी होगी, अगर औसत वार्षिक रिटर्न 12% से 15% के बीच रहे. फाइनेंस के जानकार मयंक भटनागर के अनुसार, 12% CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) के आधार पर 44,640 रुपये मासिक निवेश से लगभग 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है. वहीं, अगर रिटर्न 15% तक पहुंचे, तो हर महीने आप 36,000 रुपये के निवेश से भी 1 करोड़ बना सकते है.

वापसी और रिस्क का गणित

SIP का वापसी मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है, जो निश्चित नहीं होता. पिछले डेटा के आधार पर इक्विटी म्यूचुअल फंड औसतन 12% से 18% सालाना रिटर्न दे सकते हैं. मीरा मनी के को-फाउंडर आनंद राठी बताते हैं कि शुरुआती 7 साल में जोखिम लेते हुए स्मॉल या मिड-कैप फंड में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, जबकि आखिरी 3 साल में लो-रिस्क फंड में शिफ्ट करना समझदारी होगी. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण रिटर्न घट-बढ़ सकता है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता का आकलन जरूरी है.

क्या SIP में इन्वेस्टमेंट करना सही है?

फाइनेंशियल जानकारों की माने तो आपका पोर्टफोलियो हमेशा डायवर्सिफाई होना चाहिए। जिसका मतलब है कि हमेशा अपने फोलियो में सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही प्लेटफॉर्म का चयन करें। इससे एक बैलेंस बना रहता है। सुरक्षित निवेश में आप पोस्ट ऑफिस स्कीम, सरकारी स्कीम, एफडी इत्यादि विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप रिस्क और कम करना चाहते हैं, तो डेब्ट म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड का विकल्प भी सही रहेगा।

एसआईपी (SIP) क्या है?

एसआईपी को अंग्रेजी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) भी कहा जाता है। एसआईपी के जरिए आप आसानी से म्यूचुअल फंड में किस्तों में पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही एसआईपी के जरिए निवेश की रकम और तारीख दोनों ही तय कर सकते हैं।SIP से करोड़पति

Disclaimer: First Bihari News किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.

Also Read:






BSF भर्ती 2025 :3588 सरकारी पदों पर भर्ती लिए सुनहरा मौका, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया

आप भी अगर मैट्रिक पास हैं और पैसों की दिक्कत की वजह से आप आगे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं तो आपके लिए बीएसएफ में नौकरी करने का एक शानदार मौका है. जी हां, आपको बता दे कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 3588 पदों पर कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए भर्ती निकाली है इस भर्ती में 3406 सीट पुरुषों और 182 सीट महिलाओं के लिए है. अगर आप भी इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. नीचे खबर में वेबसाइट की लिंक दी गई है. आवदेन की लास्ट डेट 25 अगस्त 2025 है.

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए आपको कम से कम मैट्रिक तक पढ़ाई होना चाहिए और जिस ट्रेड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उसके लिए ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है. अगर बात करे उम्र की तो जनरल कैटेगरी वालों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में OBC वाले 3 साल और SC/ST वाले 5 साल की छूट पा सकते हैं तो अगर आप इन कैटेगरीज में आते हैं तो चेक कर लें कि आपकी उम्र फिट बैठती है या नहीं. इसके अलावा फिजिकल फिटनेस भी मायने रखती है. पुरुषों की हाइट 165 सेमी और सीने का माप 75-80 सेमी होना चाहिए,जबकि महिलाओं की हाइट 155 सेमी होनी चाहिए.सीने का माप उनके लिए लागू नहीं होती. आरक्षित वर्ग को इसमें छूट भी मिलेगी तो नियम चेक कर लें.

कितनी होगी फीस और क्या होगी सैलरी?

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल, OBC, और EWS कैटेगरी वाले 100 रुपये फीस देनी होगी लेकिन SC/ST और महिलाओं के लिए ये फ्री है. अगर आपका सिलेक्शन होता हैं तो आपको 21,700 से लेकर 69,100 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी जो आपकी मेहनत के हिसाब से बढ़ भी सकती है.ये पैकेज नौकरी की शुरुआत के लिए काफी अच्छा है और सरकारी जॉब होने की वजह से इसमें पेंशन वगैरह का फायदा भी मिलेगा.

BSF भर्ती 2025 :कैसे करें अप्लाई?

  • बीएसएफ की इस भर्ती के अप्लाई आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा.
  • बीएसएफ की वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको इस भर्ती से जुड़ी लिंक मिल जाएगी.
  • इसपर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स के साथ फॉर्म को लिखकर सबमिट करें.
  • सभी दस्तावेज को आप अच्छे से अटैच करें.
  • आखिरी में पीडीएफ को डाउनलोड करके और प्रिंट आउट निकाल लें.

फ्री में मिलेगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, जाने कैसे ?

आपको भी मुफ्त में नथिंग का फोन मिल सकता हैं। कंपनी ने एक प्रतियोगिता शुरू की है, इस प्रतियोगिता में एक विनर को फ्री में नथिंग का फोन दिया जाएगा। इसमें विनर एलन मस्क का AI टूल Grok डिसाइड करेगा। नथिंग फोन बनाने वाली कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी घोषणा की है। नथिंग ने हाल ही में अपना सबसे महंगा फ्लगैशिप फोन Phone 3 लॉन्च किया है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। आइए, जानते हैं नथिंग के इस नए ऑफर के बारे में…

कंपनी के X हैंडल से एक पोस्ट किया गया है, इस पोस्ट में भारत के यूजर्स को फ्री में फोन देने की बात कही है। अपने पोस्ट में नथिंग ने लिखा है कि कई यूजर्स फ्री फोन के बारे में मैसेज कर रहे हैं। इसे चलिए पूरा करते हैं। कंपनी ने यूजर्स को X पर फॉलो करने और DM यानी मैसेज करने के लिए कहा है। यूजर्स अपने मैसेज में नथिंग के उस फोन का नाम लिख सकते हैं, जो उन्हें चाहिए। इसके बाद X का AI टूल Grok अगले 48 घंटे के बाद विनर का नाम अनाउंस करेगा। AI ग्रोक द्वारा चुने गए विनर को उसकी पसंद का नथिंग फोन फ्री में दिया जाएगा।

Free में मिलेगा Nothing Phone

कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया फोन

हाल ही में Nothing ने अपना फ्लैगशिप फोन Phone 3 लॉन्च किया है। Nothing का यह फोन iPhone 16, Samsung Galaxy S25, Google Pixel 9 जैसे महंगे फोन की कीमत में आता है। इसे 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Nothing Phone 2 के मुकाबले इस फोन की कीमत लगभग दोगुनी है। कंपनी ने नथिंग फोन 2 को 40 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था।

Nothing Phone 3 के फीचर्स

  • कंपनी ने अपने इस नए फोन में 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोन में Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 मिलेगा।
  • इस फ्लैगशिप फोन के बैक में तीन कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इसमें 50MP का मेन, 50MP का पेरीस्कोप और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा।
  • इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिलेगा।
  • फोन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • इस फोन का बैटरी 5,500mAh का है, इसमें 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

Pulse Candy owner : 1 रूपये वाली टॉफी से ₹750 करोड़ की कमाई! नमक वाली कैंडी ने कैसे मचाया था बाजार में धमाल?

Pulse Candy owner : हमारे देश में 1 रूपये की टॉफी Pulse Candy ने कुछ ही सालों में ₹750 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई कर ली। ये कोई मामूली उपलब्धि नहीं थी, खासकर उस बाजार में जहाँ एक रूपये की चीज़ें आमतौर पर ज्यादा मुनाफा नहीं देतीं। तो आखिर क्या था इसकी सफलता का राज?

Pulse Candy का आइडिया कहां से आया?

मशहूर Pulse Candy को बनाया था DS Group (Dharampal Satyapal Group) ने, जो पहले से ही Rajnigandha, Catch Spices जैसी ब्रांड्स के लिए मशहूर था। आइडिया आया एक बेहद साधारण (Pulse Candy owner) भारतीय स्वाद से — “आम के अचार” यानी खट्टा-मीठा-नमकीन स्वाद, जिसे हर भारतीय पसंद करता है।

कितने रुपये में मिलती है पल्स कैंडी

नोएडा स्थित इस कंपनी ने सिर्फ 1 रुपये (Pulse Candy Price) में पल्स कैंडी लॉन्च किया. वर्ड ऑफ माउथ और अपने स्वाद की बदौलत नौ सालों में एक बड़ा ब्रांड बन गई.

कितनी है Pulse Candy कंपनी की कीमत

धरमपाल सत्यपाल ग्रुप (DS Group) के वाइस-चेयरमैन राजीव कुमार (Pulse Candy owner) की माने तो पल्स कैंडी ब्रांड दो सालों में 1000 करोड़ रुपये के सेल का आंकड़ा पार कर लेगी. वित्त वर्ष 2025 में इस कैंडी ने 750 करोड़ रुपये की कमाई की. इस कैंडी को बनाने वाली कंपनी डीएस ग्रुप के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपनी टीम से बस एक बात कही कि ऐसी टॉफी बनाओ कि जिसे खाने के बाद खाने वाले की आंखें अपने आप बंद हो जाए. अगर नहीं तो फिर कोई मजा नहीं

सफलता के प्रमुख कारण

  • अनूठा स्वाद – मीठा और नमकीन का अनोखा कॉम्बिनेशन
  • कम कीमत – सिर्फ 1 रूपया, हर वर्ग तक पहुंच
  • माउथ पब्लिसिटी – बिना ज्यादा विज्ञापन के ही लोगों में खुद फैल गया
  • स्मार्ट पैकेजिंग – यूथ को आकर्षित करने वाला डिजाइन
  • मास अपील – बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका पसंदीदा

बिक्री और सफलता की रफ्तार

पल्स ने कम कीमत, बढ़िया रिटेल्स मार्जिन और अपने लार्ज डिस्ट्रीब्यूशन की बदौलत सफलता हासिल की. एक साल के भीतर पल्स 8.5 लाख रिटल आउटलेट पर बिकने लगा. 255 डिस्ट्रीब्यूटर्स का विशाल नेटवर्क उनके पास है. DS ग्रुप के पास डिस्ट्रीब्यूशन का बड़ा नेटवर्क मौजूद था. लोकल पानवाले से लेकर मेगा रिटेल शॉप, मॉल में पल्स की कैंडी बिकने लगी.

2015 में लॉन्च हुई Pulse Candy सिर्फ 8 महीनों में 100 करोड़ का टर्नओवर आगे चलकर ₹750 करोड़ से ज्यादा की कमाई कई ब्रांड्स ने इसको कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन Pulse की पकड़ सबसे मजबूत रही.