आईपीएल (Indian Premier League) में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले एक बैट्समैन ने 20 ओवर की मैच में एक बॉल पर 22 रन लूट लिए. यह वही बल्लेबाज ने जिसने भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था. अब क्रिकेट प्रेमी समझ गए होंगे कि हम यहां बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की. शेफर्ड ने कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच हुए मुकाबले में तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया.
एक ही बॉल पर बना दिया 22 रन
वेस्ट इंडीज का यह धाकड़ बल्लेबाज शेफर्ड ने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 73 रन की पारी खेली, लेकिन उन्होंने एक गेंद पर 22 रन लूटकर सुर्खियां बटोरीं. यह हुआ पहली पारी के 15वें ओवर में, जब किंग्स के कप्तान डेविड वीज ने तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को गेंद थमाई. थॉमस को तीसरी लीगल बॉल फेंकने के लिए 5 बार गेंदें डालनी पड़ीं. उन्होंने नो-बॉल से शुरुआत की, शेफर्ड को फ्री हिट दी और फिर एक वाइड गेंद फेंकी. इसके बाद एक और फ्रंट-फुट नो बॉल हुई, जिसे बल्लेबाज ने डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. शेफर्ड ने फ्री हिट पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया.
फिर से फेक दिया नो बॉल
नो बॉल का हूटर फिर से बज गया. आपको बता दे कि, इसके बाद आखिरकार 5वें प्रयास में उन्होंने लीगल गेंद फेंकी, लेकिन नतीजा सिक्स ही था. इस तरह एक लीगल गेंद पर रोमारियो ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन लूट लिए. इस पूरे ओवर में कुल 33 रन बने. बता दें कि रोमारियो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं, जहां उन्होंने एक मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक ठोककर तहलका मचा दिया था.
छक्कों की हो गई बारिश
इस मैच में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रोमारियो के बल्ले से छक्कों का तूफान देखने को मिला. इससे पहले 78 रन पर ही गुयाना की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद रोमारियो ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया. उनकी मदद की इफ्तिखार अहमद ने, जिन्होंने 33 रन की पारी खेली. रोमारियो ने अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 7 छक्के ठोके. हालांकि, 203 रन का टारगेट किंग्स टीम ने 11 गेंदे रहते हासिल कर जीत दर्ज की.
ALSO READ:
- SBI, HDFC, ICICI या दूसरा…FD पर किस बैंक का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट, कहां मिल रहा जबरदस्त प्रॉफिट?
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- फेसबुक पर जरा सी लापरवाही और खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता! कही अगला शिकार आप तो नहीं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा
- iPad को टक्कर देने के लिए Oneplus ने लॉन्च किया Tab! अपने जबरदस्त फीचर्स से मचाएगा तहलका
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?