31.1 C
New Delhi
Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeTechnologyGadgets7000 mAh की बैटरी लाइफ और सेटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में लॉन्च होने...

7000 mAh की बैटरी लाइफ और सेटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में लॉन्च होने जा रहा है Redmi का यह तगड़ा फोन

Redmi 15 5G : स्मार्टफोन की दुनिया में Xiaomi का Redmi 15 5G मोबाइल काफी समय से चर्चा में है. अब सीएमओ कंपनी अपने इस डिवाइस को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह Redmi के अपने इस स्मार्टफोन को 19 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कंपनी अपने इस को मॉडल के अपग्रेड करते हुए कई शानदार फीचर्स देने जा रही है. एक लीक की मानें तो इस अपकमिंग Redmi Note स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी जाने वाली है.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ हो सकती है लॉन्च

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ Redmi 15 5G Xiaomi कंपनी का पहला ऐसा ब्रांडेड फोन बन जाएगा, जिसमें इस तरह का टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिल रहा है. बात करे इस तरह के फीचर्स फ्लैगशिप डिवाइस या हाई-एंड में दिखाई देते हैं. रेडमी 15 5G की भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. वायरल खबर के अनुसार फोन में 7,000mAh सिलिकोन कार्बन बैटरी दी जा रही है और यह 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोरट करेगा.

बैटरी पर Xiaomi का बड़ा दावा

डमी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर दावा किया है कि यह डिवाइस हाइबरनेशन मोड में सिर्फ 1% चार्जिंग पर भी लगभग 13 घंटे की बैटरी बैकअप देगा. इसके अलावा कंपनी के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है. वहीं, ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट Amazon की माइक्रोसाइट से इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि Redmi 15 5G को Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.

Redmi 15 5G में मिलेगा ये फीचर्स

Xiaomi कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का डिसप्ले दिया जा रहा है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल से बना कैमरा आईलैंड मिल रहा है. इसमें AI सपोर्टेड 50PM का डुअल रियर कैमरा मिलेगा. यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है. आपको बता दे कि इस डिवाइस में आपको Google Gemini के साथ Circle to Search का एडवांस्ड फीचर भी मिल रहा है

निष्कर्ष

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें पावरफुल बैटरी, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और लेटेस्ट Android फीचर्स मिलें, तो Redmi 15 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसके फीचर्स इसे 2025 के टॉप बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट में ला सकते हैं।

Also Read :

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
33 %
2.1kmh
0 %
Thu
32 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

Most Popular

Recent Comments