Online Process to Apply For Passport: हमारे देश भारत में अब पासपोर्ट बनवाना हो गया बहुत आसान. अब आप Passport Seva Online Portal की मदद से अप्लाई कर सकते हैं. आपको नया पासपोर्ट बनवाना हो या पुराना री-इश्यू करवाना हो, मिनटों में आपका काम हो जाएगा. ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए अपॉइंनमेंट जल्दी मिलती है और कहीं ज्यादा तेजी से काम हो जाता है.
पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
- आपको पहले Passport Seva Online Portal पर Register के ऑप्शन पर जाके और रजिस्ट्रेशन को पूरा करें.
- अगर आपको नाम, ईमेल आईडी और जन्मतिथि आदि की जानकारी भरनी है.
- रजिस्ट्रेशन जी मेल के जरिए सत्यापित करने के बाद, यूजर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगन करें. इस बात का ध्यान रखें कि लॉगन पासवर्ड हर तीन महीनें में रीसट करना बेहद जरूरी है.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Services सेक्शन में जाकर ‘Apply For Fresh Passport/Re-issue of Passport’ सेलेक्ट करें.
- यह सब करने के बाद आपको मौजूदा रेजिडेंस के मुताबिक रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) सेलेक्ट करना है.
- चुने हुए RPO के हिसाब से ही सिस्टम आपके नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) दिखाएगा.
ऑनलाइन फॉर्म में इन डिटेल्स को ध्यान से भरें
- पासपोर्ट टाइप
- आवेदक की जानकारी
- उसकी फैमिली की जानकारी
- पता
- इमरजंसी कॉन्टैक्ट
- (री-इश्यू के लिए) पुराने पासपोर्ट की जानकारी
- एडिशनल डिटेल्स
- प्रीव्यू एंड वेरिफिकेशन
पेमेट और अपॉइंटमेंट का प्रोसेस
आवेदन सबमिट करने के बाद पासपोर्ट के लिए सर्विस फीस पे करना जरूरी है. इसके बाद ही POPSK या PSK पर अपॉइंटमेंट बुक हो सकती है. पोर्टल पर नॉर्मल और तत्काल दोनों ऑप्शन दिए गए है, इसमें तत्काल एलिजिबिलिटी पर भी डिपेंड करता है. नॉर्मल में अपॉइंटमेंट 3 बार और तत्काल में सिर्फ 1 बार ही रीशेड्यूल कर सकते हैं. अब आपको सेलेक्ट किए गए सेंटर पर सबसे पास की अपॉइंटमेंट डेट दिखाता है. पेमेंट होने के बाद आपको मैसेज के जरिए और स्क्रीन पर अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन की जानकारी मिल जाती है.
पासपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड
- जन्म तिथि प्रूफ के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ हो, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट.
- एड्रेस प्रूफ के लिए बैंक स्टेटमेंट, बिजली, पानी, गैस आदि का बिल या रेंट एग्रीमेंट
Also Read:
- SBI, HDFC, ICICI या दूसरा…FD पर किस बैंक का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट, कहां मिल रहा जबरदस्त प्रॉफिट?
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- फेसबुक पर जरा सी लापरवाही और खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता! कही अगला शिकार आप तो नहीं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा
- iPad को टक्कर देने के लिए Oneplus ने लॉन्च किया Tab! अपने जबरदस्त फीचर्स से मचाएगा तहलका
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?