Palm ki Kheti: खजूर की खेती छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए अच्छी कमाई का जरिया बन रही हैं. राज्य की सरकार किसानों को अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराने पॉम सहित अन्य उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दे रही है. वहीं पाम तेल (Palm Oil) की मांग और उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए पाम की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय तिलहन एवं ऑयल पाम मिशन (National Mission on Edible Oil) के तहत साझा अभियान शुरू किया है. इसके तहत 2 हजार 682 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पाम पौधों का रोपण हो चुका है.
पाम तेल का क्या उपयोग?
भारत में पाम ऑयल (Palm Oil) सबसे ज्यादा उपयोग में लाये जाने वाला वनस्पति तेल है. इस तेल का उपयोग बिस्किट, चॉकलेट, मैगी, स्नैक्स और गैर खाद्य जैसे साबुन, क्रीम, डिटर्जेंट, बायोफ्यूल आदि उत्पादों में होता हैं.
छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य के 17 जिलों में पॉम की खेती के लिए प्रयास किए है. राज्य में प्रमुख रूप से बस्तर (जगदलपुर), कोण्डागांव, कांकेर, सुकमा नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जाजगीर-चापा, दुर्ग, बेमेतरा, जशपुर, सरगुजा, कोरबा और बिलासपुर जिले में पाम की खेती की जा रही है.
3 साल बाद शुरू होता हैं उत्पादन
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऑयल पाम योजना के तहत प्रति हेक्टेयर 29 हजार रुपये मूल्य के 143 पौधे मुफ्त दिए जा रहे हैं. पौध रोपण, फेंसिंग, सिंचाई, रखरखाव और अंतरवर्तीय फसलों की कुल लागत लगभग 4 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर आती है.
2 लाख रुपए का मिलता है सब्सिडी
पाम की खेती करने पर भारत सरकार द्वारा 1 लाख रुपए और राज्य की सरकार द्वारा 1 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है. बाकी राशि के लिए बैंक लोन सुविधा भी उपलब्ध है.
पाम की खेती से कितनी हो सकती है कमाई
पॉम की फसल का उत्पादन तीसरे वर्ष से शुरू होकर लगभग 25 से 30 वर्षों तक लगातार होता है. पौधों की उम्र बढऩे के साथ उपज भी बढ़ती है. एक हेक्टेयर से हर वर्ष 15 से 20 टन उपज मिलने की संभावना होती है, इस खेती से किासनों को 2.50 से 3 लाख रुपए तक की सालाना आय हो सकती है.
पाम योजना का कैसे उठाए फायदा?
इस योजना फायदा उठाने के लिए भूमि का रकबा, खसरा नंबर के साथ स्थानीय कृषि अधिकारी से संपर्क करें या आवेदन के प्रारूप में जानकारी के साथ 9243539639 पर व्हॉट्सऐप करें
Also Read:
- मैट्रिक पास महिलाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, आज ही भरे फॉर्म, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए और 1 लाइसेंस से कितने दुकान खोल सकते हैं?
- 2 लाख 50 हजार तक सस्ती हुई ये कार; क्रेटा, सेल्टोस को दे सकती है जबरदस्त टक्कर
- 7 साल बाद टूट जाएगा Apple का रिकॉर्ड! iPhone 17 की कीमत में इतना बड़ा बदलाव कि सुनकर चौंक जाएंगे
- मोटापा कम करने के चक्कर में पी रहे हैं गरम पानी, ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्वास्थ्य
- BPSC Vacancy 2025: बिहार में 590 पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी जारी, कोई आयु सीमा नहीं
- PM Kisan Yojana: इन किसानों की अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां से देखे पूरी डिटेल्स