Oppo F31 Series: इंटरनेट के जमाने आजकल हर एक कम स्मार्टफोन से हो रहा हैं अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. मोबाइल कंपनी Oppo जल्द ही भारत में अपनी एक और नई मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. चीन की कंपनी ओप्पो अब F31 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में तीन फोन Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ लॉन्च किए जा सकते हैं. ये तीनों फोन 7,000mAh की पॉवरफुल बैटरी समेत कई स्पेशल फीचर्स के साथ मार्केट में आ सकते हैं.
जल्द ही होगी इंडिया में लॉन्च
Oppo F31 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर टिप्सटर योगेश बरार ने सोशल मीडिया X पर जानकारी लिखी है. कंपनी के इस सीरीज को कब लॉन्च किया जाएगा उसकी कोई फिक्स डेट उन्होंने अभी नहीं बताई है. पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 सीरीज के मुकाबले इसके कैमरे और बैटरी में कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें नया प्रोसेसर भी मिल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल IP66, IP68, IP69 रेटिंग के साथ आएंगे. इस सीरीज के तीनों मॉडल 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएंगे. पिछली सीरीज के प्रो मॉडल में 6000mAh, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 6,500mAh की बैटरी दी गई थी.
OPPO 31 की कलर और डिजाइन
OPPO F31 को तीन रंग लॉन्च किया जाएगा – ब्लू, ग्रीन और रेड. लेकिन F31 Pro गोल्ड और ग्रे में उपलब्ध होगा. सबसे प्रीमियम मॉडल F31 Pro+ तीन शानदार रंगों – ब्लू, व्हाइट और पिंक में मार्केट में लाया जाएगा. टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक इस सीरीज का डिजाइन खास तौर Gen Z युवाओं और स्टाइलिश यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
OPPO 31 की कीमत
अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन की कीमत की तो टिप्सटर योगेश बरार के अनुसार F31 सीरीज हर बजट के यूजर्स के लिए
ऑप्शन पेश करती है. सबसे महंगा F31 Pro+ लगभग ₹35 हजार में उपलब्ध होगा. F31 Pro की कीमत ₹30,000 के आस-पास हो सकती है, वहीं बेस मॉडल F31 की कीमत ₹20,000 के करीब होगी. योगेश बरार के अनुसार यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
कैमरा और अन्य फीचर्स
अगर बात करे कैमरा की क्वालिटी के मामले में भी OPPO F31 सीरीज पीछे नहीं रहेगी. सभी मॉडल्स में 50MP का दमदार कैमरा मिल सकता है. टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक, कैमरा को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह दिन और रात दोनों परिस्थितियों में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा
Also Read:
- TVS Jupiter vs Honda Activa: खरीदने के पहले जानें कौन-सा स्कूटर है बेस्ट, वरना होगा पछतावा
- अब बिना इंटरनेट के UPI से भी हो सकती है पेमेंट, ये सीक्रेट तरीका उड़ा देगा होश
- E- Voter ID Card डाउनलोड कैसे करें?, एक क्लिक में हो जाएगा डाउनलोड, ये है ऑनलाइन तरीका
- Passport के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर सब कुछ घर बैठे
- 1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज का यह कारनामा! क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं
- Maruti की Ertiga हुई अपडेट, अब इन सभी फीचर्स के साथ खरीद पाएंगे ग्राहक