29.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeBlogऐपल iPhone से भी महंगे हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़...

ऐपल iPhone से भी महंगे हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; जानिए किनके पास हैं

Most Expensive Mobile Phones: ऐपल कंपनी की iPhone को आमतौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन माना जाता है, आईफोन की दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे अल्ट्रा-लक्जरी स्मार्टफोन्स भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत iPhone Pro Max से कई गुना ज्यादा है? ये फोन सिर्फ टेक्नोलॉजी के लिए नहीं, बल्कि अपने खास डिजाइन, कीमती मटेरियल और लग्जरी ब्रांडिंग की वजह से दुनिया भर के रॉयल परिवारों, बिजनेस टाइकून और सेलेब्रिटीज के पास पाए जाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे और लक्जरी स्मार्टफोन्स के बारे में और ये किनके पास हैं.

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition

  • इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹370 करोड़ (USD 48.5 मिलियन)
  • यह स्मार्टफोन इतना महंगा इस लिए हैं क्योंकि इस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से कोट किया गया है और इसके पीछे एक विशाल पिंक डायमंड जड़ा हुआ है.
  • किसके पास है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कई अरबपतियों के पास मौजूद है. यह अब तक का सबसे महंगा फोन है, जिसे एक स्टेटस सिंबल माना जाता है.

Vertu Signature Cobra

  • इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹2.3 करोड़ (USD 310,000)
  • क्यों इतना महंगा? इस फोन पर एक कोबरा डिजाइन बना है, जिसमें 439 रूबी और एमरल्ड की आंखें लगी हैं.
  • किसके पास है? हॉलीवुड स्टार्स और टॉप बिजनेस ओनर्स के बीच यह फोन काफी पॉपुलर है.

Goldvish Le Million

  • इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹7.5 करोड़ (USD 1 मिलियन)
  • क्यों इतना महंगा? 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना यह फोन 1,200 डायमंड्स से जड़ा है.
  • किसके पास है? यह फोन सिर्फ 3 यूनिट्स में बना था और मध्य-पूर्व के रॉयल फैमिली मेंबर्स के पास है.
  • एक समय यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगा फोन था.

iPhone 5 Black Diamond Edition

  • इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹95 करोड़ (USD 15 मिलियन)
  • क्यों इतना महंगा? इसमें 600 ब्लैक डायमंड्स लगे हैं, स्क्रीन पर सैफायर ग्लास है और 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है.
  • किसके पास है? इसे एक चीनी बिजनेसमैन ने खास तौर पर बनवाया था.

Caviar iPhone 14 Pro Max Diamond Snowflake Edition

  • इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹1.2 करोड़ (USD 150,000)
  • क्यों इतना महंगा? यह फोन रूस की लग्जरी ब्रांड Caviar ने बनाया है, जिसमें 18K गोल्ड, डायमंड्स और टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है.
  • किसके पास है? रूस के अरबपति और इंटरनेशनल कलेक्टर्स के पास यह फोन पाया जाता है.

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
58 %
1.5kmh
20 %
Sat
30 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular

Recent Comments