साउथ की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ऐसे समय में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जब सुपरहिट ‘सैयारा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ ध्यान खींचा बल्कि रिलीज के 10 दिनों के अंदर ऐसे 5 रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन्हें देखकर आप सिर्फ हैरान होंगे और सोचने के लिए मजबूर भी हो जाएंगे. IMDB
Mahaavtar Narsimha का ये 5 रिकॉर्ड
महावतार नरसिम्हा’ को रिलीज हुए अभी 10 दिन हुए और यह फिल्म 23.50 करोड़ रुपये कमा ली हैं। जबरदस्त बात तो ये है कि इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और फिल्म ने 9वें दिन भी 15.4 करोड़ कमाए थे. यानी ये ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो अलग-अलग दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई एक दिन में ही कर ली है. वो भी दूसरे हफ्ते में.
हिंदी भाषा से कमा ली 50 करोड़!
फिल्म के ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, रिलीज के 10 दिन में सिर्फ हिंदी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि ये साउथ फिल्म है. यानी ये फिल्म पुष्पा 2 के बाद दूसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने अपने बजट से ज्यादा कमाई हिंदी दर्शकों की वजह से की है. पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ था और इसने हिंदी में 812 करोड़ कमाए थे, वैसे ही इस एनिमेटेड फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और इसने हिंदी से 67.45 करोड़ की कमाई कर ली है.
100 करोड़ की क्लब में शामिल होगी Mahaavtar Narsimha
इस एनिमेटेड फिल्म ने चार साहिबजादे और हनुमान (2005) जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पार कर दिया था अब Mahaavtar Narsimha वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन एनिमेशन फिल्म भी बन चुकी है.
पहली एनिमेटेड फिल्म जो 90 करोड़ की कमाई की
साउथ की यह फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की है. इसके पहले कोई भी एनिमेटेड फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है.
बजट से 6 गुना की कमाई !
‘महावतार नरसिम्हा’ अपने बजट का 600 परसेंट कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है.
महावतार नरसिम्हा’ के बाद और भी ऐसी फिल्में आएंगी
फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बताया की ये फिल्म ‘महावतार’ यूनिवर्स की नींव डालने वाली फिल्म बनी है. इसके बाद इस यूनिवर्स में कई और महावतारों पर फिल्में आएंगी. इसके बाद विष्णु भगवान के अवतार परशुराम पर अगली फिल्म आएगी. इनकी आने वाली फिल्मों के नाम
- Mahavatar Parshuram (2027)
- Mahavatar Raghunandan (2029)
- Mahavatar Dwarkadhish (2031)
- Mahavatar Gokulananda (2033)
- Mahavatar Kalki Part 1 (2035)
- Mahavatar Kalki Part 2 (2037)
ALSO READ