Apple कंपनी का अपकमिंग iPhone 17 शायद एक ऐसा बदलाव ला सकता है, जिसे अमेरिकी ग्राहक जरा भी पसंद नहीं करेंगे. टेक एनालिस्ट जेफ पु (GF Securities) के अनुसार, iPhone 17 सीरीज की कीमतें iPhone 16 सीरीज की तुलना में बढ़ सकती हैं. इस बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ी वजह है इंपोर्ट टैक्स, जो चीन और भारत जैसे असेंबली हब से आने वाले प्रोडक्ट्स पर लग सकता है.
अमेरिकी ग्राहको के लिए बुरी खबर
आज के समय में, अमेरिका चीन से आने वाले iPhones पर 20% टैक्स लगाता है, लेकिन इंडिया से आने वाले ऐपल iPhones पर कोई टैक्स नहीं लगता. यही वजह है कि Apple ने पिछले कुछ समय में अमेरिका के लिए ज्यादातर iPhones भारत में असेंबल कराना शुरू कर दिया. लेकिन अब अगर डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी में भारत से आने वाले iPhones पर भी टैक्स लगने लगे, तो Apple की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता हैं।
कितना बढ़ जाएगा iPhone 17 की रेट
स्मार्टफोन बाजार में चर्चा है कि iPhone 17 की कीमत $50 से $100 (करीब ₹4,200 से ₹8,400) तक बढ़ सकती है. आपको बता दें कि यह अभी सिर्फ अनुमान है. Apple इस प्राइस हाइक को छुपाने के लिए एक मार्केटिंग ट्रिक भी अपना सकता है. उदाहरण के लिए, iPhone 17 Pro का बेस स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB किया जा सकता है, जो अभी सिर्फ Pro Max मॉडल में मिलता है. इससे कीमत बढ़ने के बावजूद लोगों को लगेगा कि उन्हें एक बेहतर डील मिल रही है.
ऐपल कंपनी आगे क्या करेगा ?
आईफोन 17 की कीमत सच बढ़ेगी या नहीं, यह आने वाले समय में तय होगा, क्योंकि सब कुछ टैरिफ पॉलिसी पर निर्भर करेगा. लेकिन अगर कीमत बढ़ी, तो Apple इसे सीधे-सीधे प्राइस हाइक नहीं बताएगा, बल्कि इसे अपग्रेड की तरह पेश करेगा.
आईफोन 17 कब लॉन्च होगा?
अगर बात करे लॉन्चिंग की तो Apple अपने नए iPhones सितंबर में लॉन्च करता है, तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि iPhone 17 भी सितंबर 2025 में आ सकता है.
इंडिया में iPhone 17 महंगा होगा क्या?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. अमेरिका के टैक्स बदलाव का भारत की कीमत पर सीधा असर नहीं पड़ेगा
Also Read:
- BPSC Vacancy 2025: बिहार में 590 पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी जारी, कोई आयु सीमा नहीं
- भारत में क्यों दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं Elon Musk की Tesla Model Y, वजह जानकर होश ना उड़ जाए तो कहना
- PM Kisan Yojana: इन किसानों की अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां से देखे पूरी डिटेल्स
- मोटापा कम करने के चक्कर में पी रहे हैं गरम पानी, ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्वास्थ्य
- SIP से 10 साल में कैसे बने करोड़पति, एक्सपर्ट ने बताया रिटर्न रिस्क और सब कुछ !
- 2 लाख 50 हजार तक सस्ती हुई ये कार; क्रेटा, सेल्टोस को दे सकती है जबरदस्त टक्कर
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए और 1 लाइसेंस से कितने दुकान खोल सकते हैं?