Honda electric motorcycle: होंडा कंपनी ने यूरोपीय सड़कों पर अपनी पहली फुल साइक इलेक्ट्रिक मोटरबाइक, EV FUN कॉन्सेप्ट की टेस्टिंग शुरू की है. पहली ही बार में EICMA 2024 में शोकेस की गई ये नेकेड EV 500cc बाइक के बराबर पावर जेनरेट करेगी, जिसमें CCS2 क्विक चार्जिंग का भी फीचर है. कंपनी ने यूरोप में टेस्ट की जा रही EV FUN कॉन्सेप्ट की नई तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं, जो इसकी पहली फुल साइज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती स्टेज दिखाता है. अभी इसे लॉन्च में कुछ समय लग सकता है.
EICMA 2024 में पहली बार शोकेस
EV FUN कॉन्सेप्ट को पहली दफा मिलान में EICMA 2024 में एक फुल साइक की EV के रूप में पेश किया गया था, जो प्रदर्शन के मामले में 500cc पेट्रोल मोटरसाइकिल के बराबर है. इसमें एक फिक्स्ड बैटरी पैक और CCS2 ऑटोमोबाइल-ग्रेड क्विक चार्जिंग का फीचर है.
कैमोफ्लाज टेस्टिंग मॉडल और डिज़ाइन डिटेल्स
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस साल की शुरुआत में, होंडा ने एक कैमोफ्लाज टेस्टिंग मॉडल का टीज़र जारी किया था जिससे ये पता चलता है कि कंपनी इसके प्रोडक्शन के लिए तैयार है. टीज़र में इसके TFT डैशबोर्ड, हॉरिजॉन्टल LED DRL, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म और 150-सेक्शन वाले पिरेली डियाब्लो रोसो 3 टायरों वाले 17-इंच के पहिये दिखाए गए थे.
मासात्सुगु तनाका और Honda की टेस्टिंग टीम
होंडा कंपनी के इस बाइक की टेस्टिंग पर मासात्सुगु तनाका नजर बनाए हुए हैं, जो आधिकारिक वीडियो में राइडर के रूप में दिखाई दे रहे हैं. तनाका ने होंडा में दो दशक से ज़्यादा समय बिताया है और CBR600RR, CBR1000RR फ़ायरब्लेड, गोल्ड विंग, VFR1200F, अफ्रीका ट्विन और NT1100 जैसे प्रतिष्ठित मॉडलों को बेहतर बनाया है. 2022 से, उन्होंने होंडा के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में डायनैमिक टेस्टिंग को लीड किया है और ICE मोटरसाइकिल की तकनीक को EV क्षेत्र में लागू किया है
Also Read:
- TVS Jupiter vs Honda Activa: खरीदने के पहले जानें कौन-सा स्कूटर है बेस्ट, वरना होगा पछतावा
- अब बिना इंटरनेट के UPI से भी हो सकती है पेमेंट, ये सीक्रेट तरीका उड़ा देगा होश
- E- Voter ID Card डाउनलोड कैसे करें?, एक क्लिक में हो जाएगा डाउनलोड, ये है ऑनलाइन तरीका
- Passport के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर सब कुछ घर बैठे
- 1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज का यह कारनामा! क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं
- Maruti की Ertiga हुई अपडेट, अब इन सभी फीचर्स के साथ खरीद पाएंगे ग्राहक