29.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeNewsAutomobileयह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक...

यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं

Cheapest 220 Bike: अगर आप भी अपनी 150 सीसी की पुरानी बाइक चलाकर थक चुके हैं तो आपको इस बाइक में अब पावर समझ नहीं आ रही है तो आज हम आपके लिए इंडिया की सबसे सस्ती 220 सीसी बाइक लेकर आए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये एक जानी पहचानी बाइक है जो भारत में तकरीबन 17 साल से रफ्तार भर रही है. इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar 220F जिसे एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक भी कहा जाता है. इस बाइक का डिजाइन ना सर्फ अग्रेसिव है बल्कि काफी ज्यादा स्टाइलिश है. चलिए आज इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं.

Bajaj Pulsar 220F की कीमत

बजाज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Bajaj Pulsar 220F की ऑनरोड कीमत 1.61 लाख रुपये दिल्ली में है.

Bajaj Pulsar 220F फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

बात करे अगर इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की तो Bajaj Pulsar 220F में ग्राहकों को अच्छे-खासे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आप इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करेंगे. बजाज की इस मोटरबाइक में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, इसके साथ ग्राहकों को इसमें टेलिस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन मिल जाता है साथ ही इसमें 5 वे एडजस्टेबल रियर नाइट्रॉक्स शॉक अब्सॉर्बर मिल जाते हैं. इसके फ्रंट में ग्राहकों को 280 mm डिस्क ब्रेक तो वहीं रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं. ये एक 160 kg की बाइक है.

इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के फ्रंट में ग्राहकों को 55W का प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है जो AHO (Auto Headlamp On) फीचर के साथ मिलेगा. बाइक में फुली डिजिटल रिवर्स मोनोकरों LCD डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है साथ ही इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिल जाता है. बाइक में आप कॉल रिजेक्ट और रिसीव भी कर सकते हैं. इसके अलावा बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है. जिससे आप अपना स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।

Pulsar 220cc का इंजन और पावर

बजाज का पल्सर 220 एफ में ग्राहकों को ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन मिलता है जो ऑयल कूल तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 15 kW (20.4 PS) की पावर जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही ये 18.55 Nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टेन्ट मेश भी मिल जाता है

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
58 %
1.5kmh
20 %
Sat
30 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular

Recent Comments