Cheapest 220 Bike: अगर आप भी अपनी 150 सीसी की पुरानी बाइक चलाकर थक चुके हैं तो आपको इस बाइक में अब पावर समझ नहीं आ रही है तो आज हम आपके लिए इंडिया की सबसे सस्ती 220 सीसी बाइक लेकर आए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये एक जानी पहचानी बाइक है जो भारत में तकरीबन 17 साल से रफ्तार भर रही है. इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar 220F जिसे एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक भी कहा जाता है. इस बाइक का डिजाइन ना सर्फ अग्रेसिव है बल्कि काफी ज्यादा स्टाइलिश है. चलिए आज इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं.
Bajaj Pulsar 220F की कीमत
बजाज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Bajaj Pulsar 220F की ऑनरोड कीमत 1.61 लाख रुपये दिल्ली में है.
Bajaj Pulsar 220F फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
बात करे अगर इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की तो Bajaj Pulsar 220F में ग्राहकों को अच्छे-खासे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आप इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करेंगे. बजाज की इस मोटरबाइक में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, इसके साथ ग्राहकों को इसमें टेलिस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन मिल जाता है साथ ही इसमें 5 वे एडजस्टेबल रियर नाइट्रॉक्स शॉक अब्सॉर्बर मिल जाते हैं. इसके फ्रंट में ग्राहकों को 280 mm डिस्क ब्रेक तो वहीं रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं. ये एक 160 kg की बाइक है.
इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के फ्रंट में ग्राहकों को 55W का प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है जो AHO (Auto Headlamp On) फीचर के साथ मिलेगा. बाइक में फुली डिजिटल रिवर्स मोनोकरों LCD डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है साथ ही इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिल जाता है. बाइक में आप कॉल रिजेक्ट और रिसीव भी कर सकते हैं. इसके अलावा बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है. जिससे आप अपना स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।
Pulsar 220cc का इंजन और पावर
बजाज का पल्सर 220 एफ में ग्राहकों को ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन मिलता है जो ऑयल कूल तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 15 kW (20.4 PS) की पावर जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही ये 18.55 Nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टेन्ट मेश भी मिल जाता है
Also Read:
- 70-80 साल तक फुर्तीला और स्वस्थ रहने के लिए क्या करें? कैसी होनी चाहिए जीवनशैली, जानिए स्टेप बाई स्टेप
- बस एक क्लिक… और फोन से लेकर बैंक अकाउंट तक होगा HACK! नए Captcha Fraud ने मचाया हड़कंप
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- दुनिया का सबसे छोटा फोन, साइज एक सिक्का बराबर, तो कोई अंगूठे जितना बड़ा
- Voter ID या Aadhar – Pan नहीं तो क्या? जानें कैसे साबित कर सकते हैं अपनी नागरिकता प्रमाण
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा
- SBI, HDFC, ICICI या दूसरा…FD पर किस बैंक का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट, कहां मिल रहा जबरदस्त प्रॉफिट?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा