21.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeBlogUPI के जरिए मिलेगा Loan! आ रहा है पेमेंट के लिए EMI...

UPI के जरिए मिलेगा Loan! आ रहा है पेमेंट के लिए EMI ऑप्शन, जानें कब तक लॉन्च होगा नया फीचर?

UPI EMI Option: आजकल के जनरेशन में ज्यादातर लोग छोटे पेमेंट से लेकर बड़े पेमेंट्स के लिए UPI का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. अब जल्द ही UPI से की गई पेमेंट्स को EMI में बदलने का ऑप्शन मिल सकता है. इस नए फीचर के आने से यूजर्स को बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन करने में आसानी होगी और उन्हें एकमुश्त रकम चुकाने यानी एक बार में पेमेंट करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. यह बदलाव न सिर्फ डिजिटल ट्रांजैक्शन को और आसान बनाएगा बल्कि शॉपिंग और खर्चों की मैनेजमेंट को भी आसान कर देगा.

NPCI लाएगा नया फीचर

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI कथित तौर पर एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है जो UPI उपभोक्ताओं को अपने UPI पेमेंट्स को मंथली इंस्टॉलमेंट्स यानी EMI में बदलने में बदलने का ऑप्शन देगा. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम क्रेडिट प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने और रिटेल डिजिटल पेमेंट में अगले चरण की वृद्धि को नई रफ्तार देने के लिए NPCI की रणनीति का हिस्सा है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर में सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया गया है कि एनपीसीआई फिनटेक कंपनियों को एक ईएमआई पेमेंट फीचर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है, जिससे उपभोक्ता को अपने UPI ट्रांजैक्शन्स को तुरंत ईएमआई में बदल सकेंगे. इस फीचर से NPCI को UPI नेटवर्क के जरिए से ज्यादा क्रेडिट ट्रांजैक्शन्स को बढ़ावा देने में सहायता मिलने की उम्मीद है.

कैसे काम करेगी UPI पेमेंट्स पर EMI

मीडिया खबरों के अनुसार यह पूरी तरीके से पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल्स पर कार्ड से पेमेंट करने जैसा होगा, इससे उपभोक्ताओं तुरंत कार्ड स्वाइप को आसानी से EMI में बदल सकते हैं. UPI पर बड़े पैमाने पर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल और UPI नेटवर्क पर क्रेडिट सुविधाओं की शुरुआत के बाद कहा जा रहा है कि NPCI इस फीचर को लागू करने का सोच रहा है. कुछ बैंकों ने पहले ही Nuvem और Paytm ऑनलाइन पेमेंट बैंक जैसी फिनटेक कंपनियों के साथ साझेदारी कर ली है।

Navi ऑनलाइन पेमेंट ऐप में जल्द मिलेगा ये फीचर

इकोनॉमिक टाइम्स को दिए बयान में नवी के सीईओ राजीव नरेश ने बताया कि फिलहाल उनका सिस्टम ईएमआई ऑप्शन के साथ लाइव नहीं है. लेकिन अगली अपडेट में जिसे NPCI ने अपने प्रोडक्ट गाइडलाइन के तहत मंजूरी दी है यूजर्स QR कोड स्कैन करते समय कुछ शर्तों के साथ पेमेंट को ईएमआई में बदल सकेंगे.

Also Read

यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं

Maruti की Ertiga हुई अपडेट, अब इन सभी फीचर्स के साथ खरीद पाएंगे ग्राहक

ऐपल iPhone से भी महंगे हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; जानिए किनके पास हैं

IBPS में 13,217 पदों पर निकली भर्ती, 18 से 28 साल तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई

iPhone 17 को भूल जाइए! ये 5 Android फोन हैं कैमरा और परफॉर्मेंस के बादशाह, कीमत भी बहुत कम

Flipkart से ऑर्डर किया iPhone 16! डिब्बा देकर भाग गया डिलीवरी ब्वॉय, असलियत जानकर उड़ जाएंगे होश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
mist
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
83 %
1kmh
0 %
Sat
33 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular

Recent Comments