हर साल की तरह इस साल भी फ्लिपकार्ट Flipkart पर Big Billion Days Sale कई लोगों के लिए सबसे बड़ी खरीदारी का मौका होता है. नए-नए प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट पाने की उम्मीद से ग्राहक बहुत उत्साहित होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पिछले कुछ सालों से यह सेल निराशाजनक अनुभवों की वजह भी बनती जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों के शिकायतों
सोशल मीडिया पर लोगों के शिकायतों के सैकड़ों पोस्ट देखे जा सकते हैं, जिसमें कईयों ने पेमेंट के बाद भी ऑर्डर कैंसिल हो जाना या फिर डिस्काउंट वाली कीमतों का गायब होना बताया है. हाल ही में एक ग्राहक के साथ जो हुआ, उसने इस समस्या को और भी स्पष्ट कर दिया.
फ्लिपकार्ट से किया आईफोन 16 ऑर्डर
राजत नाम का एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर अपनी खरीदी का एक्सपीरियंस शेयर किया. राजत ने दो आईफोन 16 के ऑर्डर दिए थे, दोनों 256GB स्टोरेज के साथ. इस स्टोरेज का विकल्प आईफोन 16 की बेस मॉडल (128GB) से एक स्तर ऊपर होता है. एक फोन की डिलीवरी अगले दिन होने वाली थी और दूसरे की ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ डिलीवरी थी, जो 20 मिनट के अंदर देने का वादा करती है. लेकिन यहाँ से शुरू हुआ राजत का दुखद सफर.
Also Read:
यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं
Maruti की Ertiga हुई अपडेट, अब इन सभी फीचर्स के साथ खरीद पाएंगे ग्राहक
ऐपल iPhone से भी महंगे हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; जानिए किनके पास हैं
IBPS में 13,217 पदों पर निकली भर्ती, 18 से 28 साल तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई
iPhone 17 को भूल जाइए! ये 5 Android फोन हैं कैमरा और परफॉर्मेंस के बादशाह, कीमत भी बहुत कम