SBI Vacancy 2025: हमारे देश भारत में सरकारी जॉब की चाह रखने वाले 100 में से 99 प्रतिशत लोग हैं इसमें कई लोग ऐसे हैं जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं. अगर आप भी चाहते हैं सरकारी बैंक में नौकरी करना हैं और वो भी बिना परीक्षा दिए, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मैनेजर पद की भर्ती की जा रही है और इसके लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है.
करीब 1.05 लाख रुपये वाली सरकारी नौकरी को पाने का शानदार मौका है, आइए जानते हैं SBI में मैनेजर पद के लिए कैसे, कब तक और कहां से आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किन योग्यता की जरूरत है?
SBI Manager Vacancy 2025
भारतीय स्टेट बैंक केवद्वारा मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली
गई है और इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 11 सितंबर से भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आप अप्लाई कर सकते हैं.
किन योग्यता की जरूरत?
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए.
- MBA (फाइनेंस) या MMS (फाइनेंस) या सीए या PGDBA या PGDBM या सीएफए या ICWA होना जरूरी.
- कॉर्पोरेट क्रेडिट या हाई वैल्यू क्रेडिट में सुपरवाइजर या फिर मैनेजमेंट पद पर न्यूनतम 3 साल का अनुभव जरूरी.
- क्रेडिट मॉनिटरिंग और बैलेंस शीट जैसी जानकारी का जानकार होना जरूरी है.
कैसे करें एसबीआई मैनेजर के लिए आवेदन?
1. पहले आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.bank.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज पर करियर सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
3.चाहें तो इस डायरेक्ट लिंक (SBI Career) पर क्लिक करके सीधा जा सकते हैं.
4. यहां ‘Recruitment Of Specialist Cadre Officer on Regular Basis’ पर क्लिक करें.
5. आगे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करेंगे तो आवेदन के लिए लॉगिन या रजिस्ट्रेशन शो होगा.
प्रक्रिया को अपनाने के आवेदन पत्र को भर दें, पूछी जा रही डिटेल्स को एंटर करें.
6. शुल्क के तौर पर जनरल को 750 रुपये भरने होंगे. जबकि, आरक्षित वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
7. मांगे जा रहे दस्तावेज जमा कर दें और फिर एक बार प्रीव्यू करने के बाद सबमिट कर दें.
8. भविष्य के लिए कन्फर्मेशन दस्तावेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
एसबीआई मैनेजर की कितनी होगी सैलरी?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मिडल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III के पद पर भर्ती होगी. इस दौरान 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड रहेगा. नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को इस पद पर 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये तक बेसिक सैलरी मिल सकती है
Also Read:
- Honda की Cars पर अब तक का सबसे बंपर ऑफर, कार खरीद पर होगी 95,000 की बचत
- TVS Jupiter vs Honda Activa: खरीदने के पहले जानें कौन-सा स्कूटर है बेस्ट, वरना होगा पछतावा
- अब बिना इंटरनेट के UPI से भी हो सकती है पेमेंट, ये सीक्रेट तरीका उड़ा देगा होश
- E- Voter ID Card डाउनलोड कैसे करें?, एक क्लिक में हो जाएगा डाउनलोड, ये है ऑनलाइन तरीका
- Passport के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर सब कुछ घर बैठे
- 1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज का यह कारनामा! क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं
- Maruti की Ertiga हुई अपडेट, अब इन सभी फीचर्स के साथ खरीद पाएंगे ग्राहक
- ऐपल iPhone से भी महंगे हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; जानिए किनके पास हैं