आज कल के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन पेमेंट UPI का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में किया जाने लगा है. आपको बता दे कि अब ऑनलाइन पेमेंट गांव में रहने वाले लोग भी इस सर्विस का खूब इस्तेमाल करने लगे हैं.
ऑनलाइन पे UPI आने के बाद कई लोगों ने तो कैश रखना ही बंद कर दिया है. ऐसे में अगर किसी जगह पर इंटरनेट की समस्या हो जाए तो आपके पेमेंट वहीं अटक आ जाती है और मुश्किल तब बढ़ जाती है जब हमारे पास कैश न हो. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट भी UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बहुत ही कम लोग जानते होंगे यह सीक्रेट तरीका
इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में शायद ही किसी को UPI के एक आसान तरीके के बारे में भी पता होगा. वहीं, कई लोग यह सुनकर ही कहेंगे कि ऐसा होना नामुमकिन है. लेकिन इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स की प्रक्रिया ही फॉलो करनी होती है. चलिए जानते हैं कि कैसे बिना इंटरनेट भी UPI पेमेंट की जा सकती है और यह सुविधा कि कौन सी बैंक में दी जा रही है.
बिना इंटरनेट कैसे करे UPI पेमेंट
- UPI पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं है तो पहले आप अपने मोबाइल से *99# डायल करें।
- यहां आपको भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
- अब आप मेन्यू में आपको Send Money का ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट कीजिए.
- रिसीवर सेलेक्ट करने के लिए आपको UPI ID, बैंक अकाउंट डिटेल्स या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
- इसके बाद आपको जितनी पेमेंट करनी है उतना अमाउंट इसमें एंटर करें.
- अब लास्ट में अपना UPI PIN डालें और पेमेंट कन्फर्म कर दें.
क्या है इस सर्विस का फायदा
- आज के डिजिटल जमाने में UPI के इस हैक का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि बिना इंटरनेट भी आपको कहीं भी भुगतान करने की सुविधा मिल रही है.
- अगर आप कीपैड वाला छोटा फोन चलाते हैं तो भी इस ट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इस कोड सर्विस का इस्तेमाल UPI की बाकी सर्विस की तरह 24*7 किया जा सकता है उपलब्ध है.
- दिलचस्प आप तो यह है कि इसके लिए आपको कोई भी ऐप इंस्टॉल करने इन बैंकों में मिल रही सुविधाएं।
इन सभी बैंकों में मिल रही सुविधाएं
UPI की यह सुविधा HDFC, SBI, ICICI बैंक, Axis बैंक, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित देश के लगभग सभी बड़े बैंकों में उपलब्ध है.की जरूरत नहीं पड़ती
Also Read:
- Passport के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर सब कुछ घर बैठे
- 1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज का यह कारनामा! क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- फेसबुक पर जरा सी लापरवाही और खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता! कही अगला शिकार आप तो नहीं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा
- iPad को टक्कर देने के लिए Oneplus ने लॉन्च किया Tab! अपने जबरदस्त फीचर्स से मचाएगा तहलका