Voter ID Download Online: हमारे लाइफ में बहुत बार हुआ है कि अचानक से हमें किसी जरूरी काम के लिए अपने पहचान पत्र की जरूरत पड़ जाती है लेकिन अक्सर लोग इस तरह के डॉक्यूमेंट खो जाने के डर से घरों में रखना पसंद करते हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप तुरंत फोन पर अपने पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीके आपके काम उस स्थिति में भी आ सकते हैं, जब किसी वजह से आपका पहचान पत्र खो गया हो। तो चलिए बिना रुके जल्दी से उन तरीकों को समझते हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन पर पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ओरिजिनल जितना मान्यता ई कॉपी की भी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपके पहचान पत्र की ई-कॉपी हर जगह मान्य होती है और आप इससे वोटिंग भी कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट लेकर उन जगहों पर सब्मिट भी कर सकते हैं जहां आपको किसी काम से पहचान पत्र को सबमिट करना हो। साथ ही इसे डाउनलोड करने के बदल में आप से किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता।
E VOTER ID CARD कैसे डाउनलोड करे?
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट पर आपको e-EPIC डाउनलोड नाम का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- यहां आपसे अपने अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा.
- लॉगइन करने के बाद पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर का ऑप्शन चुनना होगा.
- यहां EPIC नंबर को चुनें. इसे फिल करने के बाद स्टेट को चुनें और सर्च करें.
- सर्च करने के बाद आपको अपने पहचान पत्र से जुड़ी डिटेल एक टेबल के तौर पर दिखाई देगी.
- अगर सारी जानकारी ठीक है, तो आप OTP भेजें पर टैप करें और वेरिफाई करें.
- One Time Password वेरिफाई करने के बाद आपको कैप्चा एंटर करें
उसके बाद आपकी ई-वोटर आईडी डाउनलोड हो जाएगी.
स्मार्टफोन से Voter ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप भी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने फोन का उपयोग करते हैं, तो आपको अपने फोन पर Voter Helpline नाम की एक ऐप डाउनलोड कर लेनी चाहिए।
इस ऐप पर आप मोबाइल नंबर की मदद से अपना अकाउंट रजिस्टर कर लें। इसके लिए आपको OTP के जरिए अपने नंबर को वेरिफाई करना होगा।
आपको EPIC डाउनलोड नाम से एक ऑप्शन मिलेगा।
ऐप पर आप EPIC नंबर या अपनी अन्य डिटेल्स की मदद से भी पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऑप्शन आपको वेबसाइट पर नहीं मिलता। ऐसे में अगर आपका पहचान पत्र खो गया है और आपके पास अपना epic नंबर नहीं है, तो आप अपनी अन्य डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख के जरिए भी पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
फिलहाल हम मान कर चलते हैं कि आपके पास अपना EPIC नंबर है और उसे एंटर करने के बाद आप OTP का अनुरोध कर पाएंगे।
OTP डालने के बाद आपके पहचान पत्र की ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।
Also Read:
- Passport के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर सब कुछ घर बैठे
- 1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज का यह कारनामा! क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका
- तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
- फेसबुक पर जरा सी लापरवाही और खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता! कही अगला शिकार आप तो नहीं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा
- iPad को टक्कर देने के लिए Oneplus ने लॉन्च किया Tab! अपने जबरदस्त फीचर्स से मचाएगा तहलका