29.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeBlog1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी...

1 बॉल पर 22 रन… छक्कों का भरमार, 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज का यह कारनामा! क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका

आईपीएल (Indian Premier League) में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले एक बैट्समैन ने 20 ओवर की मैच में एक बॉल पर 22 रन लूट लिए. यह वही बल्लेबाज ने जिसने भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया था. अब क्रिकेट प्रेमी समझ गए होंगे कि हम यहां बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की. शेफर्ड ने कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच हुए मुकाबले में तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया.

एक ही बॉल पर बना दिया 22 रन

वेस्ट इंडीज का यह धाकड़ बल्लेबाज शेफर्ड ने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 73 रन की पारी खेली, लेकिन उन्होंने एक गेंद पर 22 रन लूटकर सुर्खियां बटोरीं. यह हुआ पहली पारी के 15वें ओवर में, जब किंग्स के कप्तान डेविड वीज ने तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को गेंद थमाई. थॉमस को तीसरी लीगल बॉल फेंकने के लिए 5 बार गेंदें डालनी पड़ीं. उन्होंने नो-बॉल से शुरुआत की, शेफर्ड को फ्री हिट दी और फिर एक वाइड गेंद फेंकी. इसके बाद एक और फ्रंट-फुट नो बॉल हुई, जिसे बल्लेबाज ने डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. शेफर्ड ने फ्री हिट पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया.

1 गेंद पर 22 रन: रोमारियो शेफर्ड ने 14 बॉल में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

फिर से फेक दिया नो बॉल

नो बॉल का हूटर फिर से बज गया. आपको बता दे कि, इसके बाद आखिरकार 5वें प्रयास में उन्होंने लीगल गेंद फेंकी, लेकिन नतीजा सिक्स ही था. इस तरह एक लीगल गेंद पर रोमारियो ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन लूट लिए. इस पूरे ओवर में कुल 33 रन बने. बता दें कि रोमारियो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं, जहां उन्होंने एक मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक ठोककर तहलका मचा दिया था.

छक्कों की हो गई बारिश

इस मैच में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रोमारियो के बल्ले से छक्कों का तूफान देखने को मिला. इससे पहले 78 रन पर ही गुयाना की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद रोमारियो ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया. उनकी मदद की इफ्तिखार अहमद ने, जिन्होंने 33 रन की पारी खेली. रोमारियो ने अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 7 छक्के ठोके. हालांकि, 203 रन का टारगेट किंग्स टीम ने 11 गेंदे रहते हासिल कर जीत दर्ज की.

ALSO READ:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
58 %
1.5kmh
20 %
Sat
30 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular

Recent Comments