25.1 C
New Delhi
Friday, October 17, 2025
spot_img
HomeBlogतो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा...

तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan

ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, Apple कंपनी अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर तेज़ी से वर्क कर रहा है, जिसका इंटरनल कोड नेम Project V68 रखा गया है. ऐपल का यह स्मार्टफोन 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में जाएगा और इसके उसी साल शरद ऋतु (Autumn) तक लॉन्च होने की उम्मीद है. यह iPhone सैमसंग की Galaxy Z Fold सीरीज जैसा बुक-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म लेकर आएगा. यानी फोल्ड खोलने पर यह एक छोटे टैबलेट की तरह काम करेगा.

कैसा होगा डिस्प्ले और डिजाइन

मीडिया की खबरों के मुताबिक, Apple कंपनी इस फोल्डेबल iPhone को ब्लैक और व्हाइट फिनिश में लॉन्च कर सकता है. इस फोन के बाहर की तरफ 5.5-इंच का कवर डिस्प्ले और अंदर खोलने पर 7.8-इंच का फोल्डेबल पैनल मिलेगा. तुलना करें तो सैमसंग Galaxy Z Fold7 में 6.5-इंच का बाहरी स्क्रीन और 8-इंच का अंदरूनी डिस्प्ले दिया गया है.

मजे की बात यह है कि इस iPhone में क्रीज-फ्री डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. कंपनी एक लेजर-पर्फोरेटेड मेटल सपोर्ट प्लेट का इस्तेमाल कर रही है, जिससे बार-बार फोल्डिंग के बावजूद स्क्रीन पर लाइन न दिखे.

चार कैमरा वाला पहला फोल्डेबल आईफोन

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इस नए iPhone Fold में कुल चार कैमरे मिलने की काफी संभावना है- एक फ्रंट-फेसिंग सेंसर, एक इंटरनल कैमरा, और पीछे की तरफ डुअल-लेंस सेटअप. इन सब के अलावा, यह फोन फिजिकल SIM स्लॉट को हटा सकता है और Face ID की जगह Touch ID ला सकता है. इस बदलाव से कई यूजर्स को हैरानी हो सकती है, क्योंकि Face ID अभी के iPhones की खास पहचान है.

कब होगी भारत में लॉन्च और क्या होगी कीमत

ऐपल कंपनी का फर्स्ट फोल्डेबल iPhone प्रीमियम सेगमेंट में उतरेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब $2000 (लगभग ₹1.72 लाख) हो सकती है. वहीं, पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत $2300 (करीब ₹1.99 लाख) तक पहुंच सकती है. साफ है कि यह iPhone आम यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि हाई-एंड और टेक-सेवी खरीदारों को टारगेट करेगा

Also Read:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
1kmh
0 %
Fri
29 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
33 °

Most Popular

Recent Comments