ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, Apple कंपनी अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर तेज़ी से वर्क कर रहा है, जिसका इंटरनल कोड नेम Project V68 रखा गया है. ऐपल का यह स्मार्टफोन 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में जाएगा और इसके उसी साल शरद ऋतु (Autumn) तक लॉन्च होने की उम्मीद है. यह iPhone सैमसंग की Galaxy Z Fold सीरीज जैसा बुक-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म लेकर आएगा. यानी फोल्ड खोलने पर यह एक छोटे टैबलेट की तरह काम करेगा.
कैसा होगा डिस्प्ले और डिजाइन
मीडिया की खबरों के मुताबिक, Apple कंपनी इस फोल्डेबल iPhone को ब्लैक और व्हाइट फिनिश में लॉन्च कर सकता है. इस फोन के बाहर की तरफ 5.5-इंच का कवर डिस्प्ले और अंदर खोलने पर 7.8-इंच का फोल्डेबल पैनल मिलेगा. तुलना करें तो सैमसंग Galaxy Z Fold7 में 6.5-इंच का बाहरी स्क्रीन और 8-इंच का अंदरूनी डिस्प्ले दिया गया है.
मजे की बात यह है कि इस iPhone में क्रीज-फ्री डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. कंपनी एक लेजर-पर्फोरेटेड मेटल सपोर्ट प्लेट का इस्तेमाल कर रही है, जिससे बार-बार फोल्डिंग के बावजूद स्क्रीन पर लाइन न दिखे.
चार कैमरा वाला पहला फोल्डेबल आईफोन
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इस नए iPhone Fold में कुल चार कैमरे मिलने की काफी संभावना है- एक फ्रंट-फेसिंग सेंसर, एक इंटरनल कैमरा, और पीछे की तरफ डुअल-लेंस सेटअप. इन सब के अलावा, यह फोन फिजिकल SIM स्लॉट को हटा सकता है और Face ID की जगह Touch ID ला सकता है. इस बदलाव से कई यूजर्स को हैरानी हो सकती है, क्योंकि Face ID अभी के iPhones की खास पहचान है.
कब होगी भारत में लॉन्च और क्या होगी कीमत
ऐपल कंपनी का फर्स्ट फोल्डेबल iPhone प्रीमियम सेगमेंट में उतरेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब $2000 (लगभग ₹1.72 लाख) हो सकती है. वहीं, पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत $2300 (करीब ₹1.99 लाख) तक पहुंच सकती है. साफ है कि यह iPhone आम यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि हाई-एंड और टेक-सेवी खरीदारों को टारगेट करेगा
Also Read:
- 70-80 साल तक फुर्तीला और स्वस्थ रहने के लिए क्या करें? कैसी होनी चाहिए जीवनशैली, जानिए स्टेप बाई स्टेप
- बस एक क्लिक… और फोन से लेकर बैंक अकाउंट तक होगा HACK! नए Captcha Fraud ने मचाया हड़कंप
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- दुनिया का सबसे छोटा फोन, साइज एक सिक्का बराबर, तो कोई अंगूठे जितना बड़ा
- Voter ID या Aadhar – Pan नहीं तो क्या? जानें कैसे साबित कर सकते हैं अपनी नागरिकता प्रमाण
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा
- SBI, HDFC, ICICI या दूसरा…FD पर किस बैंक का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट, कहां मिल रहा जबरदस्त प्रॉफिट?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा