Social Media Fraud: आजकल इंटरनेट के जमाने में बच्चा बच्चा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया यूज करते हैं तो जरा सम्भल जाइए. आपकी एक गलती आपको भारी पड़ सकती है. आजकर साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं. हर दिन नए-नए तरीकों से साइबर क्रिमिनल लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहाता ले रहे हैं. हाल ही में हुए साइबर ठगी के एक मामले ने सबको हैरान कर दिया है. युवक की एक छोटी सी गलती ने युवकी को बड़ी मुसीबत में डाल दी. आइए बताते हैं पूरा मामला
क्या हैं पूरा मामला
खबर की शुरुआत कुछ इस तरह है. पहले युवक को Facebook पर अनजान USER ID से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है. युवक ने बिना सोचे समझे रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया. फिर दोनों के बीच लंबी बातें शुरू हो गई और बात आगे बढ़ी नंबर भी शेयर हो गया. थोड़ी देर बाद उस युवक के पास अश्लील वीडियो कॉल आई.
फ्रॉड करने वाले ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और फिर शेयर करने की धमकी देने लगा और पैसों का डिमांड किया. इसके साथ ही स्कैमर ने धमकी दी कि पैसे नहीं दिया तो वीडियो को दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी भेज देगा. इतना सुनते ही डर के मारे युवक ने तुरंत 4,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन ठग का लालच यहीं नहीं रुका. उसने और पैसे मांगने शुरू कर दिये. जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो कॉल कट कर दी.
साइबर अधिकारी बन फिर किया फ्रॉड
यह मामला यहीं नहीं खत्म हुआ. अगले रोज एक नई कहानी शुरू होती है. अब एक दूसरे फ्रॉड की एंटी होती है, जो खुद को साइबर क्राइम पुलिस का ऑफिसर बताता है. और उस ठग ने कहा कि वह इस मामले को सुलझा सकता है, लेकिन इसके लिए 25,000 रुपये चाहिए. डर के कारण युवक ने उसे भी 20,300 रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन स्कैमर ने अब मांग बढ़ाकर 50,000 रुपये की कर दी.
जब मांग बढ़ती ही जा रही थी तो युवक को ठगी का अंदाजा हुआ. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में जुटी है. साइबर फ्रॉड का ऐसा केस पहला मामला नहीं है. हर दिन स्कैमर पहले फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों को फंसाते हैं. फिर अश्लील वीडियो कॉल या फोटो के जरिए डराकर पैसे वसूलने का काम करते हैं. कई बार तो वे पुलिस या साइबर क्राइम अधिकारी बनकर भी ठगी करते हैं.
कैसे रखे खुद को सेफ
अगर आप सब भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अगर आप इस तरह की परेशानी में नहीं पढ़ना चाहते हैं तो अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट बिलकुल भी न स्वीकारें.
अपनी प्राइवेट जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.
अगर कोई धमकी दे तो तुरंत पुलिस की सहायता लें या फिर साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट करें.
अश्लील कॉल या मैसेज का रिप्लाई करने से बचें और स्क्रीनशॉट लेकर सबूत रखें.
ऑनलाइन पेमेंट करने से सही हो और फ्रॉड का फर्क जरूर करें.
Also Read :
- 70-80 साल तक फुर्तीला और स्वस्थ रहने के लिए क्या करें? कैसी होनी चाहिए जीवनशैली, जानिए स्टेप बाई स्टेप
- बस एक क्लिक… और फोन से लेकर बैंक अकाउंट तक होगा HACK! नए Captcha Fraud ने मचाया हड़कंप
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- दुनिया का सबसे छोटा फोन, साइज एक सिक्का बराबर, तो कोई अंगूठे जितना बड़ा
- Voter ID या Aadhar – Pan नहीं तो क्या? जानें कैसे साबित कर सकते हैं अपनी नागरिकता प्रमाण
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा