Google Pay Personal Loan: कभी-कभी अचानक मिडिल क्लास लोगों को पैसों की ऐसी जरूरत पड़ जाती है कि लोग एकदम से परेशान हो जाते हैं. इस हालात में अगर बिना किसी ज्यादा परेशानी के लोन मिल जाए तो सारी परेशानी दूर हो जाती है. लोगों को अचानक होने वाली पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay ने बड़ा कदम उठाया है.
गूगल पे अब सिर्फ लेन देन तक सीमित नहीं है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए तुरंत पर्सनल लोन सुविधा और CIBIL स्कोर चेक करने का ऑप्शन दिया है. इससे यूजर्स सीधे ऐप के जरिए से लोन अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही साथ अपनी क्रेडिट हेल्थ पर नजर रख सकते हैं वो भी मिनटों में. यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो फाइनेंशियल हेल्प डिजिटल तरीके लेना चाहते हैं.
Google Pay ने किया इस कंपनी से पार्टनरशिप
गूगल इंडिया की पेमेंट ऐप Google Pay ने L&T Finance नाम की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC के साथ हाथ मिलाया है. गूगल के इस पार्टनरशिप के तहत गूगल पे के यूजर्स सीधे ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि लोग अपने फोन से ही जल्दी और बिना किसी परेशानी से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इससे पहले L&T Finance, PhonePe, Cred और Amazon Pay जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर लोन उपलब्ध करा रही है.
Google Pay यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा
L&T और गूगल के इस पार्टनरशिप का फायदा Google Pay यूजर्स को सीधे तौर पर मिलेगा. जिससे अब वह बिना किसी परेशानी के इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकेंगे. उपभोक्ता को लोन अप्लाई करने के बाद बिना ऐप के इकोसिस्टम से बाहर निकले बिना ही लोन मिल जाएगा. यानी लोन के अप्लाई करने से लेकर लोन डिस्बर्समेंट सब कुछ ऐप में ही मिलेगा.
L&T फाइनेंस ने गूगल के साथ इस पार्टनरशिप को लेकर कहा है कि इसके जरिए वे गूगल पे के बड़े यूजर बेस तक पहुंच सकेंगे. साथ ही कंपनी को पर्सनल लोन के लिए ज्यादा कस्टमर मिलेंगे. L & T कंपनी के मुताबिक Google Pay की टेक्नोलॉजी और यूजर बेस की सहायता से एलएंडटी फाइनेंस डिजिटल लोन मार्केट में अपनी पकड़ को पहले से और मजबूत बनाना चाहती है.
ऐसे करे गूगल पे ऐप से सिबिल स्कोर चेक
अब यूजर्स गूगल पे ऐप पर आसानी से अपना सिबिल स्कोर भी जान सकते हैं. यूजर्स को सिबिल स्कोर चेक करने का ऑप्शन मिलता है. यह ऑप्शन यूजर्स को ऐप के होम पेज पर ही मिलता है. इसके लिए आपको गूगल पे पर स्क्रॉल कर चेक योर सिबिल स्कोर के ऑप्शन पर टैप करना है.
जैसे ही आप ये ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे मोबाइल नंबर और पैन कार्ड डिटेल मांगा जाएगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना सिबिल स्कोर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Also Read:
- 6 लाख तक की कीमत में खरीदें ये 5 फैमिली कार, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा जबरदस्त इंजन
- WhatsApp यूजर्स हो जाए सतर्क! अगर आपने ये 5 सिक्योरिटी सेटिंग्स ऑन नहीं किया तो कभी भी हैक हो सकता है आपका अकाउंट
- 70-80 साल तक फुर्तीला और स्वस्थ रहने के लिए क्या करें? कैसी होनी चाहिए जीवनशैली, जानिए स्टेप बाई स्टेप
- बस एक क्लिक… और फोन से लेकर बैंक अकाउंट तक होगा HACK! नए Captcha Fraud ने मचाया हड़कंप
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- दुनिया का सबसे छोटा फोन, साइज एक सिक्का बराबर, तो कोई अंगूठे जितना बड़ा
- Voter ID या Aadhar – Pan नहीं तो क्या? जानें कैसे साबित कर सकते हैं अपनी नागरिकता प्रमाण
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?
- Zupee, MPL और Dream 11, की दुकान हो गई बंद! जानिए कैसे निकाल सकते हैं फंसा हुआ पैसा