Online Gaming Bill 2025: हमारे देश की संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 पास होने के बाद ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में भूकंप आ गया है. इस बिल की घोषणा होते ही देश की बड़ी बड़ी गेमिंग कंपनियां- Dream11, MPL और Zupee ने अपने सभी पैसे वाले गेम्स (Real-Money Games) बंद कर दिए हैं.
गेमिंग कंपनियों ने क्यों उठाया यह कदम?
Gaming Bill 2025 के मुताबिक, अब रियल मनी गेमिंग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और समाज के लिए खतरा बताया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैसों वाले गेम्स से हमारे देश के युवकों में नशे जैसी लत लग जाती है और परिवारों की पूरी बचत खत्म हो लजाती है. सरकारी अनुमान के अनुसार अब तक 45 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं और लगभग 20,000 करोड़ रुपये डूब चुके हैं. इसी खतरे को देखते हुए सरकार ने नियम बनाए और कंपनियों को मजबूरन अपने गेम्स बंद करने पड़े.
यह गेमिंग ऐप सबसे पहले बंद हुई
बिल आने के बाद सबसे पहले MPL (Mobile Premier League) ने घोषणा की कि वह भारत में सभी पैसे वाले गेम्स बंद कर रहा है. इसके बंद होते ही तुरंत बाद Dream Sports (Dream11 की पैरेंट कंपनी) ने 20 अगस्त को कर्मचारियों को बताया कि देश में सभी कैश गेम्स बंद होंगे. इसी तरह Zupee ने भी पेड गेम्स को बंद करने का ऐलान कर दिया. हालांकि, Zupee के फ्री गेम्स जैसे Ludo Supreme, Ludo Turbo और Snakes & Ladders पहले की तरह चलते रहेंगे.
Dream11 से फंसा पैसा कैसे Withdrawal करे?
Dream11 ने पैसों की निकासी को लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है।
• Dream11 अकाउंट में लॉग इन करें.
• My Balance सेक्शन खोलें.
• Winnings पर क्लिक करें.
• Withdraw बटन दबाएं.
• अमाउंट दर्ज करें (₹200 से ₹2,00,000 तक).
• Submit पर क्लिक करें.
• पैसा बैंक अकाउंट में IMPS या NEFT से ट्रांसफर हो जाएगा.
MPL से पैसा Withdrawal कैसे करे?
सबसे पहले KYC पूरा करें – यह सिर्फ एक बार करना होता है.
बैंक खाता लिंक करें – ऐप के वॉलेट पेज से.
Withdraw पर क्लिक करें.
बैंक अकाउंट और रकम चुनें.
कन्फर्म करें.
अगर पैसा फंस जाए तो क्या करे?
Transaction History चेक करें.
• Customer Care Support से संपर्क करें.
• कभी-कभी सर्वर रीस्टार्ट के बाद पैसा अपने आप रिलीज हो जाता है.
Also Read:
- 6 लाख तक की कीमत में खरीदें ये 5 फैमिली कार, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा जबरदस्त इंजन
- WhatsApp यूजर्स हो जाए सतर्क! अगर आपने ये 5 सिक्योरिटी सेटिंग्स ऑन नहीं किया तो कभी भी हैक हो सकता है आपका अकाउंट
- 70-80 साल तक फुर्तीला और स्वस्थ रहने के लिए क्या करें? कैसी होनी चाहिए जीवनशैली, जानिए स्टेप बाई स्टेप
- बस एक क्लिक… और फोन से लेकर बैंक अकाउंट तक होगा HACK! नए Captcha Fraud ने मचाया हड़कंप
- FD vs RD : RD या FD में कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? यहां समझें पूरा गणित
- दुनिया का सबसे छोटा फोन, साइज एक सिक्का बराबर, तो कोई अंगूठे जितना बड़ा
- Voter ID या Aadhar – Pan नहीं तो क्या? जानें कैसे साबित कर सकते हैं अपनी नागरिकता प्रमाण
- दुनिया कौन ऐसा देश है, जहां हर 6 महीने में 2 राष्ट्रपति चुने जाते हैं?