Best Video Editing Apps : यूट्यूब शॉर्ट्स हो, इंस्टाग्राम रील्स, हर प्लेटफॉर्म पर वीडियो कंटेंट का मांग बढ़ गया है, आज के समय में किसी भी तरह के वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप का होना बहुत जरूरी है जिसके मदद से आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं, आज हम आपको बेस्ट 5 वीडियो एडिटर ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो आपके वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं.
Adobe Premiere Rush
ह एप्लिकेशन Adobe Premiere Pro का लाइट वर्जन है इस ऐप इस्तेमाल आप मोबाइल में कर सकते हैं, इससे आप आसानी से किसी भी तरीके के वीडियो को एडिट कर सकते हैं, इस ऐप में मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन, कलर करेक्शन, ऑडियो मिक्सिंग जैसे फीचर्स हैं जिसके मदद से आप एडवांस लेवल का एडिटिंग कर सकते हैं
CapCut Video Editor App
CapCut एक चीनी ऐप है जिसके कारण आप भारत में इस ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, पर अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो आप विपीएन लगाकर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप एडवांस लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
VN Video Editor
अगर आप भी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग फोन से करना चाहते हैं तो आपके लिए VN Video Editor ऐप बहुत बेहतर एडिटिंग ऐप हो सकता है, इसमें वीडियो को फ्रेम बाय फ्रेम एडिट कर सकते हैं, इसमें फिल्टर्स, कस्टम टेम्प्लेट, ट्रांजिशन, और म्यूजिक सिंकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, ये ऐप फोन से एडवांस लेवल का वीडियो बनाने बेस्ट है
Kinemaster Video Editor App
काईनमास्टर कमाल का ऐप उन लोगों के लिए परफेक्ट माना जाता है जो मोबाइल के मदद से एडवांस लेवल की एडिटिंग करना चाहते हैं, इसमें क्रोमा की सपोर्ट, ट्रांजिशन इफैक्ट्स, एनिमेशन, वॉयस ओवर, ऑडियो एडिटिंग और मल्टी-लेयर एडिटिंग जैसे फीचर्स का भरमार है, इसका आप आसानी से से इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में सिर्फ एक समस्या है इसका वाटरमार्क पर अगर आपको ये हटाना है तो आपको प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा यह एक पैड ऐप है जिसे आपको खरीदना पड़ेगा।
Inshot Video Editor App
Inshot भी एक शानदार वीडियो एडिटर ऐप है जो भारत में बहुत फेमस है, खासकर यह ऐप जो रील बनाने का काम करते हैं, इसमें वीडियो की ट्रिमिंग, कटिंग, मर्जिंग के साथ-साथ म्यूजिक, टेक्स्ट और स्टीकर जोड़ने का आप्शन मौजूद होता है इसी कारण से इस ऐप को सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन माना जाता है, अगर आप इंस्टाग्राम रील्स बनाने का काम करते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read:
- फ्री में मिलेगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, जाने कैसे ?
- भारत में क्यों दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं Elon Musk की Tesla Model Y, वजह जानकर होश ना उड़ जाए तो कहना
- Mahaavtar Narsimha ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड | पहली 100 करोड़ वाली Indian Animated फिल्म
- 7000 mAh की बैटरी लाइफ और सेटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में लॉन्च होने जा रहा है Redmi का यह तगड़ा फोन
- SIP को भूल जाइए? अब लॉन्च होगा SIF, सेबी से इस कंपनी को मिली मंजूरी