5 Star Safety Rating Cars In India: हमारे देश भारत में रोड सेफ़्टी को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल NCAP और भारत NCAP जैसे संगठन कारों की क्रैश टेस्टिंग करते हैं टेस्टिंग के बाद क्रैश टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर कारों को रेटिंग दी जाती है. इस टेस्टिंग में 5-स्टार का रेटिंग को सबसे अच्छा माना जाता है.
ये गाड़ी की बॉडी स्ट्रक्चर, एयरबैग्स, ABS, ESP और अन्य फीचर्स के आधार पर दी जाती है जो एक्सीडेंट होने की स्थिति में ड्राइवर और पैसेंजर्स को गंभीर चोटों से बचाती हैं. आज हम आपको भारत में मिलने वाली 2025 की सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल चुकी है.
TATA की सफारी

Tata कंपनी की Safari कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. ये एक 7-सीटर SUV है जिसमें ग्राहकों को Level-2 ADAS (ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट), 6-7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ESP, हिल होल्ड असिस्ट जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
TATA की Harrier
टाटा कंपनी के हैरियर भी हमारे देश में एक हाई डिमांड वाली एसयूवी है जिसे ग्लोबल NCAP करीश टेस्ट में में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस एसयूवी में ग्राहकों को 5-सीटर वाला स्पेस, 7 एयरबैग्स, TPMS, मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS फीचर्स मिल जाते हैं.
TATA की Nexon

भारत में Tata कंपनी की Nexon को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है, ये एक दमदार और पावरफुल एसयूवी है. ये एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है और इसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, 360-डिग्री कैमरा, TPMS मिल जाता है और इतना ही नहीं, ये एक सबसे सस्ती 5-स्टार कार, जो छोटे एक्सीडेंट में ड्राइवर की गर्दन और छाती को बचाती है. इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी इतना ही सुरक्षित है.
Mahindra की XUV 700
महिंद्रा कंपनी की इस दमदार एसयूवी में ग्राहकों को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल जाती है. इस एसयूवी में आपको ADAS (अडैप्टिव क्रूज, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर), 6-7 एयरबैग्स, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स मिल जाते हैं.
Volkswagen Virtus
VOLKSWAGEN कंपनी के इस एसयूवी में ग्राहकों को 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिल जाती है. ये एक दमदार सेदान है जिसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, ESP, मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर मिल जाता है. इसमें ग्राहकों फ्रंटल और साइड क्रैश में मजबूत स्ट्रक्चर मिल जाता है जो पैसेंजर्स को गंभीर चोटों से बचाता है
ALSO READ:
अब बिना इंटरनेट के UPI से भी हो सकती है पेमेंट, ये सीक्रेट तरीका उड़ा देगा होश
E- Voter ID Card डाउनलोड कैसे करें?, एक क्लिक में हो जाएगा डाउनलोड, ये है ऑनलाइन तरीका
Passport के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं, रजिस्ट्रेशन से लेकर सब कुछ घर बैठे
तो अब iPhone में मिलेगा 4 कैमरा? पहली बार कंपनी करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए पूरा Plan
यह है इंडिया की सबसे सस्ती 220cc मोटरबाइक, इससे सस्ता कोई बाइक नहीं
Maruti की Ertiga हुई अपडेट, अब इन सभी फीचर्स के साथ खरीद पाएंगे ग्राहक
ऐपल iPhone से भी महंगे हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; जानिए किनके पास हैं
IBPS में 13,217 पदों पर निकली भर्ती, 18 से 28 साल तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई